Home Education IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा 3 सेब को 4 लोगों में बराबर कैसे बांटेंगे

IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा 3 सेब को 4 लोगों में बराबर कैसे बांटेंगे

by admin
कौन सा काम है

IAS या दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं के इंटरव्यू में कैंडिडेट से अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब देना कई बार उनके लिए आसान नही होता है। कुछ सवाल सिर्फ कॉमन सेंस चेक करने के लिए पूछे जाते है, लेकिन ज्यादातर कैंडिडेट इन कॉमन सेंस के सवालो मे भी गहराई से सोचने लगते है और इनका जवाब नही दे पाते है। ऐसे ही कुछ सवाल नीचे दिए जा रहे है जिनके जवाब आप देने की कोशिश कर सकते है, आप इन सवालों के जवाब हमें कमेंट करके बता सकते है।


सवाल 1): भारत मंगलयान और चन्द्रयान पर इतना खर्च क्यों करता है?

जवाब : इससे हमें स्पेस सोसाइटी का बेनिफिट मिलता है, एक किसान को घर बैठे मौसम, फसल और बीजो के बारे में जानकारी मिलती है।


सवाल 2): हमारे पास 3 सेब है उसे 2 माँ और 2 बेटियों में कैसे बाटेंगे?

जवाब : भाई साहब, किस सोच में पड़ गए? सभी की एक ही माँ होती है (सौतेली माँ को छोड़कर) और उसकी बेटियाँ एक से ज्यादा हो सकती है। इसलिए एक माँ को देंगे और बाकि 2 सेबो को एक-एक दोनों बेटियों में बाँट देंगे।


इसे भी पढें: आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे अजीबोगरीब सवाल, जान कर चौंक जाएंगे आप


सवाल 3): वो कौन सा काम है जो आदमी अपनी पूरी ज़िंदगी में एक बार करता है, पर वही काम औरत रोज़ करती है?

जवाब : मांग में सिंदूर भरना है, आदमी सिर्फ शादी के वक़्त की महिला की मांग में सिंदूर भरता है लेकिन शादी के बाद महिला रोज़ अपनी मांग में सिन्दूर भरती है।


सवाल 4): वो क्या हैं जिसमें बहुत सारें छेद हैं फिर भी पानी को रोक लेता हैं?

जवाब : दोस्तों, इस सवाल का जवाब बहुत आसान हैं | लेकिन फिर भी कैंडीडेट इस सवाल को सुनकर कंफ्यूज हो जातें हैं | तो दोस्तों इस सवाल का सही जवाब हैं- स्पंज (sponge)


सवाल 5): सूर्य रोज पूरब में निकलता और पश्चिम में अस्त हो जाता है। ऐसा क्या है जो सूर्य ने पृथ्वी पर अभी तक नही देखा है?

जवाब : अंधेरे को।


इसे भी पढें: पढिए ऐसे अजीबो-गरीब सवाल, जिनके जवाब उससे भी ज्यादा घुमावदार हैं


सवाल 6): किसी भी मुजरिम को फाँसी सूर्य निकलने ने पहले ही क्यों दी जाती हैं?

जवाब : इसलिए क्योंकि सूरज निकलने के बीच इंसान का दिमाग सबसे ज्यादा शांत होता है और फांसी के समय उसके शरीर में ज्यादा तड़पन और अकड़न नहीं होती और दूसरे शब्दों में जेल मैन्युअल के तहत फांसी सूर्योदय से पहले के समय दी जाती है क्योकि जेल के अन्य कार्य सूर्योदय के बाद शुरू हो जाते है। अन्य कार्य प्रभावित न हो इसलिए सुबह फांसी दी जाती है।


सवाल 7): वो कौनसी चीज हैं जो नाम लेते ही टूट जाती हैं?

जवाब : शांति या चुप्पी नाम लेते ही टूट जाती हैं।


सवाल 8): शहद से मीठा और सूर्य से गर्म कौन हैं?

जवाब : कोई नहीं।


इसे भी पढें: पढ़िए अजब सवाल के गजब जवाब, लोटपोट सवाल


सवाल 9): आप 10 रुपए में ऐसा क्या खरीदेंगे कि पूरा कमरा भर जायेगा?

जवाब: अगरबत्ती खरीद सकते हैं जिससे कि कमरा ही नहीं पूरा घर खुशबू से भर जाएगा।


सवाल 10): वह कौन सा काम है जो की पूरी दुनिया सिर्फ रात में हीं करती है?

जवाब: नींद लेना या फिर सोने का काम दुनिया हमेशा रात में ही करती है।

अगर आपको ये सवाल पसंद आए हों तो हमे सब्सक्राइब जरूर करें जिससे आपको हमारे इस तरह के सभी पोस्ट आसानी से मिल सकें। ये पोस्ट कैसा लगा इस बारे में कमेंट कर के जरूर बताएं।


लाइक करें हमारे फेसबुक पेज को और न्यूज से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए विजिट करें हमारे यूट्यूब चैनल को।



इसे भी पढें:

Leave a Reply

[script_45]

Related Articles

Sachchi Khabar
Sachchi Khabar is an Online News Blog, where can read all types of news such as Politics, Education, Sports, Religion etc.
%d bloggers like this:

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.
UA-100006326-1