हम सभी ने अपने जीवन में कभी न कभी ट्रेन से सफर जरूर किया होगा। यहाँ तक कि किसी रिश्तेदार या दोस्त को विदा करने भी रेलवे स्टेशन जरूर गए होंगे। आप सभी ने ट्रेन की आखिरी बोगी पर एक क्रॉस (X) का निशान जरूर देखा होगा। सामान्य तौर पर इसे साधारण बात समझ कर ज्यादातर लोगों ने इस पर ध्यान नही दिया होगा।
हालांकि कुछ खोजी किस्म के लोगों के मन में ये सवाल जरूर उठते रहता है कि आखिर ट्रेन की सबसे लास्ट बोगी पर ये निशान क्यों होता है? क्या ये रेलवे का कोई कोड है या किसी प्रकार का कोई सिग्नल है? इस तरह के सवाल कुछ लोगों के मन में हमेशा हीं उठते रहते हैं। आज हम आपको इस बारे में बताएंगे कि हर ट्रेन के लास्ट डिब्बे पर ऐसा निशान क्यों होता है।
दरअसल यह रेलवे का एक तरह का कोड है जिसे देखकर ट्रेन और रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को ये पता चल सके कि पूरी तरह से ट्रेन जा चुकी है। रेलवे अपने हर ट्रेन के लिए बोगी संख्या निर्धारित करता है। सभी बोगी ट्रेन में लगा दिए जाने के बाद आखिरी बोगी जिस पर एक्स का निशान बना होता है, लगाया जाता है। इस तरह रेलवे कर्मचारी पूरी तरह से आश्वस्त हो जाते हैं कि ट्रेन में पहले से निर्धारित किए गए डिब्बे हीं लगे हैं और कोई डिब्बा यार्ड में नहीं रह गया है।
इसे भी पढें: जानिए बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट की 10 खास बातें
इसके अलावा भी होते हैं कई निशान
Source
अगर आपने ट्रेन के अंतिम डिब्बे को ध्यान से देखा होगा तो आपने पाया होगा कि एक्स (X) के निशान के अलावा वहां एक बिजली का लैंप भी लगा होता है जो हर थोड़ी देर बाद चमकते रहता है। पुराने समय में यह लैंप तेल से चलाया जाता था लेकिन अब यह बिजली से चलता है। इसके अलावा ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर एक बोर्ड लटका हुआ होता है जिस पर अंग्रेजी में LV लिखा होता है।
काले या सफेद रंग के इस बोर्ड पर लिखे अंग्रेजी अक्षर का मतलब है ‘Last Vehicle’ यानि की आखिरी डिब्बा। सामान्य तौर पर यह सभी ट्रेन के डिब्बों के पीछे लिखा मिलता है लेकिन अगर किसी डिब्बे के पीछे नही दिखाई दे तो इसका मतलब है कि ट्रेन के कुछ डिब्बे रह गए हैं। ऐसे में आपातकालीन कार्यवाई शुरू हो जाती है।
लाइक करें हमारे फेसबुक पेज को और न्यूज से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए विजिट करें हमारे यूट्यूब चैनल को।
इसे भी पढें:
- संस्कृत के बारे में ये 20 तथ्य जान कर आपको भारतीय होने पर गर्व होगा
- क्या आप जानते हैं ये मजेदार तथ्य
- क्या आपने कभी सोचा है कि महिलाओं के शर्ट में जेब क्यों नहीं होती?
- पढ़िए अजब सवाल के गजब जवाब, लोटपोट सवाल
- क्या आप जानते हैं खीर को इंग्लिश में क्या कहते हैं