Home Bollywood देखिए अक्षय कुमार के 20 मशहूर डायलॉग्स हिन्दी में

देखिए अक्षय कुमार के 20 मशहूर डायलॉग्स हिन्दी में

by admin
akshay kumar

हम सभी लोग अक्सर कोई न कोई फिल्में जरूर देखते हैं। कई बार कोई फिल्म हमे बहुत अच्छी लगती है या उस फिल्म का कोई सीन हमे भा जाता है। कई तो ऐसी फिल्में भी हैं जिसके डायलॉग आज भी बच्चे-बच्चे के जुबान पर है। शोले, मुगल-ए-आजम, तिरंगा, 3 इडियट्स, मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी कुछ ऐसी फिल्में हैं जिसके डायलॉग ज्यादातर लोगों को याद होंगे।

मगर आज हम किसी खास फिल्म की चर्चा नही करेंगे बल्कि आज हम बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार द्वारा अलग-अलग फिल्मों में बोले गए डायलॉग के बारे में बात करेंगे। आइये देखते हैं अक्षय के टॉप 20 डायलॉग्स उनकी फिल्मों के नाम के साथ।

अक्षय कुमार के 20 सुपरहिट डायलॉग्स


1) तुम लोग परिवार के साथ यहाँ चैन से जियो इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं – हॉलिडे


2) भगवान ने सिर्फ इंसान बनाया लेकिन इंसाने ने ये जात-पात, धर्म और मजहब का धंधा शुरू कर दिया – ओह माय गॉड


3) मैं जो बोलता हूँ वो करता हूँ और जो नही बोलता वो डेफिनेटली करता हूँ – राउडी राठौर


4) मोहब्बत रंग लाती है जब दिल से दिल मिलते हैं, मुश्किल तो ये है कि दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं – अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों


5) जब तक हार नही होती तब तक आदमी जीता हुआ रहता है – नमस्ते लंदन


6) पीने की कैपेसिटी, जीने की स्ट्रेंथ, अकाउंट का बैलेंस और नाम का खौफ कभी कम नही होना चाहिए – वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई – दोबारा


7) साले जहां अमोल पालेकर बनना चाहिए वहाँ शक्ति कपूर बन जाता है – राउडी राठौर


8) अगर मैं हीरो बन गया तो मेरी पहचान बुरा मान जाएगी – वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई – दोबारा


9) मैं हर टेस्ट पास करके दिखाऊंगा, चाहे ये मेरा ब्लड हीं क्यों न ले लें – खिलाड़ी 786


10) आशिकों ने तो आशिकी के लिए ताज महल बना दिया – टॉयलेट एक प्रेमकथा


इसे भी पढें: क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार क्यूँ कहा जाता है


11) मतलब बाजी जीतने से है, फिर चाहे प्यादा कुर्बान हो या फिर रानी – रूस्तम


12) जानवरों को तहजीब सिखा दी हम इंसानों ने, अब इंसानों को इंसानियत सिखाने के दिन आ गए हैं – गब्बर इज बैक


13) असली किंग वो होता है जो अपने लिए नही दूसरों के लिए लड़े – सिंह इज किंग


Source

14) गलती पर टोकना आसान है, पर गलती करने की हिम्मत रखना, बहुत मुश्किल – एयरलिफ्ट


15) बच्चे की जान लेगा क्या? – मि. एंड मिसेज खिलाड़ी


16) जिन्दगी कमाल होती है, उलझ जाए तो जान लेले, सुलझ जाए तो बेमिसाल होती है – अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों


17) 50-50 कोस दूर जब कोई रिश्वत लेता है तो लोग कहते हैं, मत ले वरना गब्बर आ जाएगा – गब्बर इज बैक


18) अब के सावन में यह शरारत हमारे साथ हुई, हमारा घर छोड़ के सारे शहर में बरसात हुई – अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों


19) इंसान की फितरत हीं ऐसी है इब्राहिम, जब चोट लगती है ना तब माँ हीं याद आती है – एयरलिफ्ट


20) सपने और हकीकत में सिर्फ पलक खुलने और बंद होने का फर्क होता है। पलक बंद तो सपना, खुली तो हकीकत – हमको दीवाना कर गए


ये थे अक्षय कुमार के फिल्मों के कुछ चुनिंदा डायलॉग्स। अगर आपको भी अक्षय के डायलॉग याद हों तो कमेंट कर के जरूर बताएं।


लाइक करें हमारे फेसबुक पेज को और न्यूज से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए विजिट करें हमारे यूट्यूब चैनल को।



इसे भी पढें:

1 comment

Jitendra Kashyap March 21, 2022 - 7:53 pm

thank for the content sir will also share my friends &once again thanks a lot

Reply

Leave a Reply

[script_42]

Related Articles

Sachchi Khabar
Sachchi Khabar is an Online News Blog, where can read all types of news such as Politics, Education, Sports, Religion etc.
%d bloggers like this:

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.
UA-100006326-1