बॉलीवुड में टैलेंट की कमी नहीं है। किसी की एक्टिंग दमदार है, तो किसी का डांस लाजवाब है। वहीं बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स भी हैं, जिनकी लंबाई काफी है। बॉलिवुड में जब भी लंबाई की बात की जाती है तो दिमाग में अमिताभ बच्चन का ही नाम आता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्तमान में अमिताभ बच्चन बॉलिवुड के सबसे लम्बे ऐक्टर्स नहीं हैं। बल्कि उनसे भी लम्बे ऐक्टर्स बॉलिवुड में आ चुके हैं। आज हम आपको बॉलिवुड के 10 ऐसे ऐक्टर्स के बारे में बताएंगे जिन्हे सामने से देखने के लिए आपको सर ऊपर करना पड़ेगा।
बॉलिवुड के सबसे लम्बे ऐक्टर्स
10) संजय दत्त

इस लिस्ट में दसवें स्थान पर हैं बॉलिवुड के संजू बाबा यानि संजय दत्त। साल 1981 में फिल्म रॉकी से अपने करियर की शुरूआत करने वाले संजय दत्त की लम्बाई 1.83 मीटर यानि 6.05 फीट है। खलनायक, वास्तव, मुन्ना भाई एमबीबीएस, धमाल इत्यादि संजय दत्त की बेहतरीन फिल्मों में से एक है।
इसे भी पढें: रामांनद सागर ने कभी सड़क पर साबुन बेची तो कभी चपरासी बने, बेटे ने कपिल के शो पर बताई कहानी
9) इरफान खान

बॉलिवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक इरफान खान की हाइट भी 1.85 मीटर यानि 6.06 फिट है। 1988 में इरफान खान की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ थी। मकबूल, स्लमडॉग मिलियनेयर, बिल्लू, पान सिंह तोमर जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके इरफान 90 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले टीवी सीरियल चाणक्य, द ग्रेट मराठा और चन्द्रकान्ता में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।
8) बोमन ईरानी

साल 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में डॉक्टर अस्थाना की भूमिका निभा कर फेमस हुए बोमन ईरानी आज के जाने-माने अभिनेताओं में से एक हैं। साल 2000 में आई फिल्म जोश से अपना डेब्यू करने वाले बोमन ने अभी तक मुन्ना भाई एमबीबीएस, मैं हूँ ना, डॉन, हाउसफुल और जॉली एलएलबी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। बोमन ईरानी की हाइट 1.85 मीटर यानि 6.08 फीट है।
इसे भी पढें: शशि कपूर के घर में नही थी किसी भगवान की मूर्ति, जानिए उनके बारे में कुछ अनसुने किस्से
7) जॉन अब्राहम

इस लिस्ट में सातवे नम्बर पर हैं बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम। साल 2003 में फिल्म ‘जिस्म’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले जॉन अब्राहम की हाइट 6 फिट 1 इंच है। इसके अलावा जॉन ने धूम, दोस्ताना, न्यू यॉर्क, फोर्स, वेलकम बैक, सत्यमेव जयते और बाटला हाउस जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।
6) अक्षय कुमार

बॉलिवुड के सबसे बेहतरीन ऐक्टर्स में शामिल अक्षय कुमार की लम्बाई 6 फिट 1 इंच है। 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने वाले अक्षय आज बॉलिवुड पर राज कर रहे हैं। खिलाडी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय ने खिलाड़ी, मोहरा, हेरा-फेरी, वेलकम, हाउसफूल जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं।
इसे भी पढें: 2019 में सबसे ज्यादा कमाने वाले Top 10 फेमस सेलिब्रिटी
5) अर्जुन रामपाल

साल 2001 में ‘मोक्ष’ फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाले अर्जुन रामपाल की हाइट 6 फिट 2 इंच है। अर्जुन रामपाल ने आंखें, दिल है तुम्हारा, रॉक ऑन, राजनीति, सत्याग्रह जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं।
4) सिद्धार्थ मल्होत्रा

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा आज के सबसे डिमांडिंग ऐक्टर्स में से एक हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की हाइट 6 फिट 2.2 इंच है। एक विलन, ब्रदर्स, अय्यारी जैसी फिल्में कर चुके सिद्धार्थ की हाल ही में आई फिल्म मरजावां अपने बेहतरीन गानों के लिए चर्चा में थी।
इसे भी पढें: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर 2019 में Bollywood की 10 सुपरहिट मूवीज
3) अमिताभ बच्चन

इस लिस्ट में नम्बर 3 पर हैं बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन। अमिताभ बच्चन की लंबाई 6 फिट 2.5 इंच है। 1969 में सात हिन्दुस्तानी फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाले अमिताभ ने आनंद, जंजीर, दीवार, मोहब्बतें, बागबान जैसी बेहतरीन फिल्में दी है।
2) अभिषेक बच्चन

अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को कौन नहीं जानता, अभिषेक बच्चन ने हाइट के मामले में अपने पिता अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ दिया है। अभिषेक बच्चन की हाइट 6 फिट 3 इंच है। साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरूआत करने वाले अभिषेक बच्चन भले ही अपने पिता जैसी सफलता हासिल नहीं कर सके लेकिन फिर भी उन्होने धूम, बंटी और बबली, रावण, हाउसफुल 3 जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं।
1) अरुणोदय सिंह

इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह। इनकी हाइट 6 फिट 4 इंच है। अरुणोदय सिंह ने अपने करियर की शुरूआत साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ से की थी।
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के जरूर बताइएगा। ऐसी हीं खबर पढते रहने के लिए हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब जरूर करें और लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।
इसे भी पढें:
- अमिताभ बच्चन और रजनीकांत सहित कई सितारों ने बदले हैं अपने नाम, असली नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
- काला कोट पहनने के कारण कोर्ट ने देव आनंद पर लगा दिया था बैन, पढिए कुछ ऐसे हीं दिलचस्प किस्से
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो की बबीता के ये 7 राज नही जानते होंगे आप
- क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार क्यूँ कहा जाता है
- देखिए अक्षय कुमार के 20 मशहूर डायलॉग्स हिन्दी में