Home Bollywood 2019 में सबसे ज्यादा कमाने वाले Top 10 फेमस सेलिब्रिटी

2019 में सबसे ज्यादा कमाने वाले Top 10 फेमस सेलिब्रिटी

by admin
celebrities

जैसे-जैसे 2019 समाप्ति की तरफ बढ रहा है वैसे-वैसे कई सर्वे कंपनियां अलग-अलग फील्ड के टॉप 10 या टॉप 100 की लिस्ट लेकर हाजिर हो रही हैं। अपने सर्वे के जरिए ये कंपनियां बताने की कोशिश कर रही हैं कि इस साल किस फील्ड में टॉप पर कौन रहा है। दुनिया की जानी-मानी संस्था फोर्ब्स ने भी इस साल कई ऐसी लिस्ट जारी की है। आज इस न्यूज में हम आपको फोर्ब्स द्वारा जारी की गई भारत के टॉप 10 सेलिब्रिटीज के बारे में बताएंगे जिन्होने इस साल कमाई के मामले में झंडे गाड़े हैं।

10) अजय देवगन

बॉलिवुड ऐक्टर और प्रॉड्युसर अजय देवगन साल 2019 में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में दसवे नम्बर पर हैं। इस साल उन्होने फिल्मों और ऐड से 94 करोड़ रूपए कमाए हालांकि फेमस सेलिब्रिटी की रैंक में उन्हे नुकसान उठाना पड़ा। फोर्ब्स द्वारा जारी फेमस सेलिब्रिटी की लिस्ट में उन्हे 12वां स्थान मिला है।

इसे भी पढें: देखिए अक्षय कुमार के 20 मशहूर डायलॉग्स हिन्दी में

9) प्रीतम

फेमस सेलिब्रिटी

Source

इस लिस्ट में नवें स्थान पर हैं म्यूजिक कम्पोजर और डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती जिन्हे शॉर्ट में प्रीतम कहा जाता है। इस साल प्रीतम ने कलंक, द स्काई इज पिंक जैसी फिल्मों में म्यूजिक दिया। फोर्ब्स द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में प्रीतम ने 97.78 करोड़ करोड़ रूपए कमाए। भले ही वो कमाई के मामले में नवे नम्बर पर रहे लेकिन फेमस सेलिब्रिटी के तौर पर उन्हे 17वां स्थान मिला है।

8) रजनीकांत

थलइवा के नाम से मशहूर अभिनेता और राजनेता रजनीकांत इस लिस्ट में आठवें नम्बर पर हैं। ऐक्टिंग छोड़ कर राजनीति में सक्रिय हो रहे रजनीकांत ने साल 2019 में फिल्मों से 100 करोड़ रूपए की कमाई की। हालांकि बात करें फेमस सेलिब्रिटी रैंकिंग की तो रजनीकांत 13वें नम्बर पर हैं।

इसे भी पढें: शशि कपूर के घर में नही थी किसी भगवान की मूर्ति, जानिए उनके बारे में कुछ अनसुने किस्से

7) रणवीर सिंह

पदमावत, बाजीराव मस्तानी, सिम्बा जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके रणवीर सिंह इस साल कमाई के मामले में सातवें नम्बर पर रहे। रणवीर ने साल 2019 में फिल्मों और विज्ञापनों से कुल 118.2 करोड़ रूपए की कमाई की। अगर बात करें सेलिब्रिटी रैंक की तो दर्शकों के प्यार ने उन्हे फोर्ब्स की लिस्ट में भी 7वां रैंक दिलाया है।

6) शाहरूख खान

Famous Celebrity

Source

किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। हालांकि इस साल उनकी ज्यादा फिल्में नहीं आई और जो आई वो भी चली नहीं लेकिन टीवी ऐड और दूसरे शोज से शाहरूख ने 2019 में 124.38 करोड़ रूपए कमाए। कमाई के अलावा पॉपुलरिटी के मामले में भी किंग खान को छठा स्थान हासिल हुआ है।

5) महेन्द्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं। हालांकि धोनी लम्बे समय से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन विज्ञापनों में आज भी वो एक बड़े ब्रांड के तौर पर स्थापित हैं। क्रिकेट और ऐड से धोनी ने साल 2019 में 135.93 करोड़ रूपए की कमाई की वहीं फेमस सेलिब्रिटी के तौर पर फोर्ब्स ने उन्हे पाँचवे स्थान पर रखा है।

4) सलमान खान

फेमस सेलिब्रिटी

Source

दबंग खान उर्फ सलमान खान के बारे में तो हम सभी जानते हैं। हाल ही में आई उनकी फिल्म दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। सलमान बॉलिवुड के उन ऐक्टर्स में से एक हैं जो अपने दम पर फिल्म को हिट करवाने की क्षमता रखते हैं। 2019 में 229.25 करोड़ रूपए की कमाई के साथ सलमान भले ही चौथे स्थान पर रहे लेकिन दर्शकों के भरपूर प्यार ने उन्हे फेमस सेलिब्रिटी की रैंक में तीसरे नम्बर पर पहुँचा दिया है।

3) अमिताभ बच्चन

29 दिसंबर 2019 को अमिताभ बच्चन को फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहेब अवार्ड से सम्मानित किया गया। हालांकि अमिताभ की इस साल कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता का मुँह नहीं देख सकी। लेकिन केबीसी और विज्ञापनों के जरिए अमिताभ ने 239.25 करोड़ रूपए की कमाई जरूर की। कमाई में वो भले हीं तीसरे स्थान पर रहे लेकिन फेमस सेलिब्रिटी की रैंक में उन्हे चौथा स्थान ही मिला है।

2) विराट कोहली

Famous Celebrity

Source

टीम इंडिया के कप्तान और रन मशीन के नाम से पूरी दुनिया में फेमस विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। क्रिकेट में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे कोहली ने कमाई के मामले में भी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2018 में 228 करोड़ कमाने वाले कोहली ने 2019 में क्रिकेट और ऐड से 252.72 करोड़ रूपए की कमाई की। बात करें फेमस सेलिब्रिटी इंडेक्स की तो विराट को पूरी दुनिया से जबर्दस्त प्यार मिला है जिस कारण वो फोर्ब्स की फेमस सेलिब्रिटी रैंक में नम्बर 1 पर आ गए हैं।

1) अक्षय कुमार

फेमस सेलिब्रिटी

Source

अक्षय कुमार 2019 में कमाई के मामले में दुनिया में 33वें और भारत में नम्बर 1 पर हैं। इस साल उनकी मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और केसरी जैसी फिल्मों ने जबर्दस्त सफलता प्राप्त की। फिल्मों के अलावा ऐड से भी अक्षय ने जबरदस्त कमाई की। कुल मिलाकर अक्षय को इस साल 293.25 करोड़ रूपए की इनकम हुई। हालांकि फेमस सेलिब्रिटी रैंकिंग में उन्हे विराट के बाद दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

इस न्यूज में बताए गए सारे डेटा फोर्ब्स द्वारा 29 दिसंबर 2019 को जारी लिस्ट से लिया गया है। इस न्यूज के बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।


आपको यह जानकारी कैसी लगी इस बारे में कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी हीं खबर पढते रहने के लिए हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब जरूर करें और लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।



इसे भी पढें:

Leave a Reply

[script_48]

Related Articles

Sachchi Khabar
Sachchi Khabar is an Online News Blog, where can read all types of news such as Politics, Education, Sports, Religion etc.
%d bloggers like this:

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.
UA-100006326-1