रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार हैं। इस दिन बहन अपने भाई के हाथों पर राखी बांधकर अपने प्यार को जताती हैं और भाई अपने बहन की रक्षा करने का वचन देता है। पूरे भारत में यह त्योहार बड़े हीं धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। आज के सोशल मीडिया के जमाने में लोग एक-दूसरे को इस त्योहार का बधाई संदेश भी भेजते हैं। इसलिए हम भी आपके लिए लाए हैं रक्षाबंधन में भाई-बहन के प्रेम को दर्शाते चुनिंदा बेहतरीन मैसेज।
रक्षाबंधन पर भेजे जाने वाले शायरी और स्टेटस

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए मुझको जगाना,
चॉकलेट न देने पर तेरा मुँह फुलाना,
वो लड़ना-झगड़ना और रूठना-मनाना,
मुझे छेड़ कर तेरा खिलखिलाना,
रक्षाबंधन के दिन राखी बांधना और तिलक लगाना,
बहुत याद आता है बचपन का वो जमाना।

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार,
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
इसे भी पढें; जानिए क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन, पढें इस त्योहार से जुड़ी कहानियां

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना।
भाई-बहन के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएँ।

बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं,
रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी,
हैप्पी रक्षाबंधन।

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो।

जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का,
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार,
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार,
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार,
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ।

रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन,
प्यार से मिठाई खिलायें प्यारी बहना,
देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन।

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा-मेरा है,
जिस पर सिर्फ खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,
भाई ने दिया इतना प्यार. ये जीवन मैंने उस पर वारा,
माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा,
दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ।

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
तब एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।

एक बात हमेशा ध्यान रखें –
दूसरों की बहनों के बारे में उतना ही बोलो
जितना आप अपनी बहन के बारे में सुन सको।
Happy Raksha Bandhan to All.
लाइक करें हमारे फेसबुक पेज को और न्यूज से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए विजिट करें हमारे यूट्यूब चैनल को।
इसे भी पढ़ें:
- नागपंचमी क्यूँ मनाया जाता है, जानिए इस त्योहार से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
- हनुमान जी के पूरे शरीर का रंग इस वजह से होता है लाल
- घर के दरवाजे पर निम्बू-मिर्ची क्यों लटकाया जाता है, जानकर हो जाएंगे हैरान
- क्या आप जानते हैं रविवार के दिन सूर्य देवता को जल क्यों चढ़ाया जाता है?
- रात के समय भूल कर भी न करें ये 5 काम, हो सकता है भारी नुकसान