जरा सोचिए सर्दी की रात में अगर आप किसी रेलवे स्टेशन पर जाते हैं और वहाँ बिल्कुल अकेले हैं। तभी पीछे से कोई आपका नाम लेकर पुकारता है और जब आप पीछे मुड़ कर देखते हैं तो वहाँ कोई नहीं होता। फिर आप चारों तरफ देखते हैं और दूर-दूर तक वहाँ कोई दिखाई नहीं देता। ये पता चलते हीं उस ठंडी रात में भी आपके पसीने छूट जाएंगे।
ये तो थी सिर्फ काल्पनिक बातें लेकिन अगर ऐसा वाकई में आपके साथ हो जाए तो आप क्या करेंगे? हालांकि हो सकता है कि आपमे से बहुत लोगों का ये जवाब हो कि भूत-प्रेत जैसी कोई चीज नहीं होती है। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो ये पोस्ट लास्ट तक जरूर पढिएगा। इस पोस्ट में हम आपको भारत के 5 हॉन्टेड यानि भूतिया रेलवे स्टेशनों के बारे में बताएंगे।
Top 5 भूतिया रेलवे स्टेशन
1) बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन (Begunkodar Railway Station), पश्चिम बंगाल
भुतहा रेलवे स्टेशन की बात करें, तो पश्चिम बंगाल का बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन सबसे कुख्यात माना जाता है। ये स्टेशन पुरुलिया से 50 किलोमीटर दूर है लेकिन स्थानीय निवासी इस स्टेशन को भूतिया पुरूलिया स्टेशन भी कहते हैं। साल 1967 के बाद से ही इस रेलवे स्टेशन को बंद रखा गया है। यहाँ पर भूत के खौफ का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 42 सालों से इसे खोला नहीं गया है।
इस रेलवे स्टेशन की स्थापन साल 1960 में हुई थी। इसे खुलवाने में संथाल की रानी श्रीमति लाचन कुमारी का अहम योगदान रहा है। यह स्टेशन खुलने के बाद कुछ सालों तक तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में यहां अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगीं। साल 1967 में बेगुनकोडोर के एक रेलवे कर्मचारी ने स्टेशन पर एक महिला का भूत देखने का दावा किया। साथ ही यह अफवाह भी उड़ी कि उसकी मौत उसी स्टेशन पर एक ट्रेन दुर्घटना में हो गई थी।
इसे भी पढें: दुनिया के 10 सबसे सुरक्षित शहर, दिल्ली है इतने नम्बर पर
लेकिन असली परेशानी तो तब शुरू हुई जब उस वक्त के बेगुनकोडोर के स्टेशन मास्टर और उनका परिवार रेलवे क्वार्टर में मृत अवस्था में पाया गया। यहां रहने वाले लोगों का दावा था कि इन मौतों में उसी भूत का हाथ था। उनका कहना था कि सूरज ढलने के बाद जब भी कोई ट्रेन यहां से गुजरती थी तो महिला का भूत उसके साथ-साथ दौड़ने लगता था और कभी-कभी तो ट्रेन से भी तेज दौड़कर उसके आगे निकल जाता था। इसके अलावा कई बार उसे ट्रेन के आगे पटरियों पर भी नाचते हुए देखे जाने का दावा किया गया था।
लोगों का कहना है कि इस स्टेशन पर अकेले में जो भी पाया जाता है, उसकी जान खतरे में पड़ जाती है। इन सभी घटनाओं और अफवाहों के कारण लोग यहाँ दिन में भी आने से डरने लगे और आखिरकार 1967 में इस स्टेशन को बंद कर दिया गया। हालांकि, ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस रेलवे स्टेशन को 2009 में खोलने का फैसला किया था।
2) बरोग स्टेशन (Barog Station), शिमला

Source
कालका से शिमला जाने वाले रेल रूट में कई सारी टनल आती है लेकिन उसमे सबसे खौफनाक है टनल नम्बर 33. इसे बरोग टनल या बरोग सुरंग भी कहा जाता है। इस सुरंग को बनवाने की जिम्मेदारी एक अंग्रेज इंजीनियर कर्नर बरोग को दी गई थी लेकिन उनकी जरा सी गलती से यह सुरंग सही से बन नहीं पाई। जिस कारण तत्कालीन अंग्रेज सरकार और अन्य कर्मचारियों ने उन्हे काफी अपमानित किया।
इसे भी पढें: गायोला आइलैंड सबसे शापित द्वीप, इसे खरीदने वाला हो जाता है बरबाद
अपने अपमान से दुखी होकर कर्नल बरोग ने आत्महत्या कर ली। कहा जाता है कि आज भी कर्नल की आत्मा बरोग स्टेशन के आस-पास और टनल में घूमती रहती है और आज भी सुरंग के अन्दर से अजीबो-गरीब आवाजें आती रहती हैं। इस कारण कोई भी स्थानीय निवासी शाम होने के बाद इस टनल के आस-पास भी नहीं जाता है।
3) रवींद्र सरोवर मेट्रो स्टेशन (Ravindra Sarovar Metro Station), कोलकाता

Source
कोलकाता का रवींद्र सरोवर मेट्रो स्टेशन यहां का सुसाइड प्वांट माना जाता है। कारण यह है कि यहां पर कई लोगों ने ट्रैक पर कूद कर आत्माहत्या की है। जिस कारण इसे सबसे खतरनाक और भुतहा स्टेशन माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि रेलवे ट्रैक पर एक लड़की ने आत्म हत्या कर ली थी, जिसके बाद से उसकी आत्मा वहीं पर इधर-उधर भटकती रहती है।
लोगों का ये भी कहना है कि रात 10:30 बजे जब यहां से आखिरी मेट्रो गुजरती है उस समय कई मुसाफिर और मेट्रो के ड्राइवरों को मेट्रो ट्रैक के बीच कोई धुंधला साया प्रकट होते दिखता है जो पल भर में गायब भी हो जाता है। उस स्टेशन से गुजरने वाले लोगों का मानना है कि जब इंसान वहाँ अकेले पड़ जाता है, तो यहां पर उसे कई तरह की अजीब सी आवाजें सुनाई देती हैं।
4) द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन (Dwarka Sector-9 Metro Station), दिल्ली
दिल्ली के पॉश एरिया में से एक द्वारका। इसी द्वारका में एक मेट्रो स्टेशन है द्वारका सेक्टर 9. यहां से गुजरने वाले लोगों का मानना है कि यहां आस-पास एक भूतनी का डेरा है। लोगों का कहना है कि यहां एक सफेद साड़ी में भूतनी अक्सर दिखती है। कुछ लोग तो ये भी कहते हैं कि कभी-कभी तो यह भूतनी कारों का पीछा भी करती है।
इसे भी पढें: दुनिया के 10 सबसे करप्ट देश, भारत है इतने नम्बर पर
इस मेट्रो से रात में सफर करने वाले लोग कई तरह की बातें करते रहते हैं। ये भी कहा जाता है कि ये भूतनी लिफ्ट मांगती है, कारों का पीछा करती है। उनके दरवाज़े भी खटखटाती है और बात न सुनने पर थप्पड़ तक मार देती है। इस स्टोरी पर टीवी सीरियल फियर फाइल्स में भी एक एपिसोड बनाया जा चुका है।
5) एमजी रोड मेट्रो स्टेशन (MG Road Metro Station), गुड़गांव

Source
गुड़गांव के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन को भी भुतहा मेट्रो स्टेशन माना जाता है। लोग कहते हैं कि यहां एक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी, तभी से उसकी आत्मा यहां भटकती रहती है। कई लोगों का कहना है कि उन्होने उसे सामने से देखा है। लोग ये भी कहते हैं कि वह मेट्रो ट्रेन के शीशे में से अपनी आंखें और जीभ निकाल कर लोगों को डराती है। हालांकि उसके द्वारा किसी को नुकसान पहुँचाने की बात अभी तक किसी ने नहीं की है।
विशेष नोट; – हालांकि, इन सभी बातों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। इस पोस्ट में बताई गई सभी बातें लोगों के कहे अनुसार और इन्टरनेट से जुटाए गए डाटा पर आधारित है। भूतों की इन बातों में कितना दम है, इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं।
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के जरूर बताइएगा। ऐसी हीं खबर पढते रहने के लिए हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब जरूर करें और लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।
इसे भी पढें:
- सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाले Top 10 मुख्यमंत्री
- जानिए 2020 में दुनिया के 10 सबसे अमीर शहरों के बारे में
- भारत के 10 सबसे अमीर आदमी 2019, नम्बर 1 पर है ये बिजनेसमैन
- ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, सिर्फ 27 लोग रहते हैं यहाँ
- कुवैती दिनार से भी महंगी है ये करेंसी, लाखों में मिलती है इसकी कीमत