Home Ajab Gajab दुनिया के 5 सबसे कीमती तरल पदार्थ, नम्बर 1 है चौंकाने वाला

दुनिया के 5 सबसे कीमती तरल पदार्थ, नम्बर 1 है चौंकाने वाला

by admin

अगर आपसे सबसे महंगी चीजों के बारे में पूछा जाए तो आपका क्या जवाब होगा? आप बड़ी गाड़ियां, निजी विमान, दुर्लभ हीरे इत्यादि के बारे में सोचने लगेंगे, लेकिन अगर मैं आपसे कहूँ कि इन सबके अलावा कुछ ऐसे द्रव्य पदार्थ भी हैं जो बहुत कीमती हैं तब आप क्या कहेंगे? हो सकता है आप इसके जवाब में पानी या क्रूड ऑयल का नाम लें। लेकिन इन सबके अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जो हमारी और आपकी सोच से कहीं ज्यादा महंगी है। आज हम आपको ऐसे हीं 5 लिक्विड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।


5 सबसे महंगे लिक्विड


5) हॉर्सशू केकड़ा (Horseshoe Crab)

हॉर्सशू केकड़े का खून दुनिया के सबसे महंगे लिक्विड में शामिल है। यह केकड़े मेक्सिको और अमेरिका में पाए जाते है। ये दिखने में एकदम घोडे की नाल की तरह होता है इसलिए इसे हॉर्सशू कहते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह जीव इस धरती पर करीब 45 करोड़ साल से मौजूद है, लेकिन फिर भी इसमें कोई बदलाव नही आया है, जिसका कारण है इसके नीले रंग का खून, जो किसी भी बैक्टीरिया के चारों तरफ एक चक्रव्यूह बनाकर उसे बढ़ने से रोकता है।

इसे भी पढें: ये हैं दुनिया के 10 सबसे अजीब इंटरनेशनल बॉर्डर

इसके खून का इस्तेमाल कई दवाईयों में होता है। इसके एक लीटर खून की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में करीब 15 से 20 लाख रूपये होती है। लेकिन अब इसका यही नीला खून इसकी जान का दुश्मन बन चुका है। इस केकड़े के नीले खून में मौजूद एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी की वजह से इसके शिकार में तेजी आई है जिससे इस प्राचीन प्राणी के विलुप्त होने का खतरा पैदा हो गया है।

4) लीसर्जिक एसिड डाईएथिलेमाइड (Lysergic Acid Diethylamide – L.S.D.)

यह एक ऐसा पदार्थ है जो तरल और ठोस दोनों ही अवस्था में पाया जाता है। यह एक नशीला पदार्थ है जो कई देशों में बैन है। यह नशीला पदार्थ इतना खतरनाक होता है कि व्यक्ति को कल्पना की दुनिया में पहुँचा देता है। जिस कारण कई बार लोग मौत का शिकार हो जाते हैं। लीसर्जिक एसिड डाईएथिलेमाइड(एल.एस.डी) का एक लीटर डोज 18 हजार व्यक्तियों को भ्रम की अवस्था में पहुंचा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके एक लीटर की कीमत करीब 28 लाख रुपये है।

3) क्लाइव क्रिश्चियन नम्बर 1 इंपीरियल मेजेस्टी परफ्यूम (Clive Christian No 1 Imperial Majesty Perfume)

Perfume

Source

क्लाइव क्रिश्चियन नम्बर 1 इंपीरियल मेजेस्टी परफ्यूम को दुनिया के सबसे महंगे लिक्विड में 3सरे स्थान पर रखा गया है। महिलाओं के इस परफ्यूम की कीमत 12,721 डॉलर यानी 9.54 लाख रुपए प्रति औंस है। एक औंस 29.57 मिलीलिटर के बराबर होता है। इस तरह देखा जाए तो 1 लिटर परफ्यूम की कीमत 3 करोड़ 22 लाख 61 हजार रूपए होगी। जिस बॉटल में यह परफ्यूम आता है वो 18 कैरट सोने से बनी होती है और इसमें पांच कैरट का ब्रिलियंट कट डायमंड जड़ा होता है।

इसे भी पढें: उत्तर कोरिया के चौंका देने वाले तथ्य, जानकर आप हो जाएंगे हैरान

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कि दुनिया का सबसे महंगा परफ्यूम डोना करन न्यूयॉर्क का Golden Delicious Million Dollar Fragrance है जिसके 1 बॉटल की कीमत 1 मिलियन डॉलर यानि करीब साढे सात करोड़ रूपए है लेकिन इस परफ्यूम के इतने महंगे होने का राज इसकी खुशबू नहीं बल्कि इसके बॉटल के ऊपर जड़े सोना, हीरा, रूबी और कीमती माणिक है।

2) किंग कोबरा (King Cobra)

किंग कोबरा को दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है। इसके जहर का अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि यह अपने जहर से एक हाथी को भी मार सकता है। इसके इतने खतरनाक होने के बावजूद इसके जहर में ओहानिन नामक प्रोटीन पाया जाता है, जो दुनिया का सबसे बेहतरीन पेनकिलर माना जाता है।

इसे भी पढें: जापान के बारे में ये रोचक बातें नहीं जानते होंगे आप

इसके अलावा किंग कोबरा के जहर का इस्तेमाल एंटी-वेनम और दूसरी कई दवाओं को बनाने में किया जाता है। एक कोबरा से सिर्फ 5 मिलीलीटर जहर मिलता है यानि 1 लिटर जहर के लिए 200 कोबरा की जरूरत पड़ती है। यही कारण है कि इसके 1 लीटर जहर की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में 3 करोड़ से 10 करोड़ रूपए के बीच में है।

loading…


1) बिच्छू (Scorpion)

सबसे महंगे लिक्विड की इस लिस्ट में नम्बर 1 पर है बिच्छू का जहर। वैज्ञानिकों के अनुसार, इसके जहर का इस्तेमाल घुटनों के दर्द से लेकर कैंसर तक की दवाईयां बनाने के लिए होता है। पूरी दुनिया में पाए जाने वाले बिच्छूओं में से सिर्फ 25 प्रतिशत बिच्छुओं का जहर ही मानव जाति के लिए जानलेवा होता है। बिच्छू के जहर की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में करीब 84 करोड़ रुपये प्रति लीटर है।

इसके महंगे होने का कारण यह है कि एक बिच्छू के डंक से ज्यादा से ज्यादा तीन बूंद जहर निकलता है। ऐसे में लगभग 1 लीटर जहर निकालने के लिए कई हजार बिच्छुओं को पकड़ना पड़ता है जो एक बेहद जटिल प्रक्रिया है। इसके अलावा बिच्छुओं की संख्या में लगातार हो रही कमी की वजह से भी इसका जहर दुनिया में सबसे महंगा होता है।


आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के जरूर बताइएगा। ऐसी हीं खबर पढते रहने के लिए हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब जरूर करें और लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।



इसे भी पढें:

Leave a Reply

[script_45]

Related Articles

Sachchi Khabar
Sachchi Khabar is an Online News Blog, where can read all types of news such as Politics, Education, Sports, Religion etc.
%d bloggers like this:

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.
UA-100006326-1