Home Education 99% Fail: भारत में शुक्रवार को ही फिल्में क्यों रिलीज होती है?

99% Fail: भारत में शुक्रवार को ही फिल्में क्यों रिलीज होती है?

by admin
sawal jawab

1) दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?

उत्तर:- न्यूयॉर्क का ग्रांड सेन्ट्रल टर्मिनल दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन में 44 प्लेटफॉर्म और 67 ट्रैक हैं।


2) भारत के पहले पुलिस संग्रहालय की स्थापना कहां की गई है?

उत्तर:- दिल्ली के चाणक्यपुरी में। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 अक्टूबर 2018 को किया था। बता दें कि ज्यादातर देशों के दूतावास चाणक्यपुरी में ही स्थित है।


3) हवाई जहाज 1 लीटर में कितना माइलेज देता है?

उत्तर:- हवाई जहाज 1 सेकंड में 4 लीटर ईंधन की खपत करता है यानी 1 मिनट की यात्रा के दौरान 240 लीटर ईंधन खर्च कर देता है। विमान बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बोइंग कम्पनी की रिपोर्ट के मुताबिक बोइंग 747 विमान 1 किलोमीटर जाने के लिए 12 लीटर ईंधन की खपत करता है।

इसे भी पढें: जानिए सांसदों और विधायकों को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है?

ऐसे में अगर हम 1 लीटर में तय की गई कुल दूरी का हिसाब निकालें तो 1/12 = 0.0833 मिलता है यानि 1 लीटर में एयरोप्लेन लगभग 0.083 किलोमीटर यानि 83 मीटर की दूरी तय करता है। इस तरह हम कह सकते हैं कि हवाई जहाज 1 लीटर में 0.083 किलोमीटर का माइलेज देता है।


4) भारत में शुक्रवार को ही फिल्में क्यों रिलीज होती है?

उत्तर:- भारत में शुक्रवार को फिल्में रिलीज करने का ट्रेंड हॉलिवुड से आया। हालांकि शुरूआत में इसके पीछे अंधविश्वास भी एक कारण था। दरअसल पहले फिल्में सोमवार या सप्ताह के किसी और दिन रिलीज होती थी लेकिन 1950-60 के दशक में रिलीज हुई फिल्म नील कमल और मुगले-आजम ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और ये दोनों फिल्में शुक्रवार के दिन ही रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों की सफलता को देखते हुए बॉलिवुड में ये माना जाने लगा कि शुक्रवार को फिल्में रिलीज करने से वह सुपरहिट हो जाती है।

इसे भी पढें: Interesting Questions: टिक टॉक का अविष्कार कब और किसने किया था?

समय बदलने के साथ भारत में 5 डे वर्किंग कल्चर भी शुरू हुआ। जिस कारण शुक्रवार लोगों के लिए काम का आखिरी दिन होता था और शनिवार-रविवार को लोग फिल्में देखते और मौज-मस्ती करते थे। शनिवार और रविवार को छुट्टी रहने के कारण सिनेमाघरों में भीड़ जुटने लगी। इस तरह समय के साथ चलते हुए सभी प्रोड्यूसरों ने शुक्रवार को ही फिल्म रिलीज करना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ फिल्में जैसे रंग दे बसंती और सुल्तान जैसी फिल्में शुक्रवार के अलावा किसी और दिन रिलीज हुई और सफलता के झंडे गाड़ दिए।


5) रात में लाश को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता है?

body

Source

उत्तर:- हिन्दू धर्म में शास्त्रों के अनुसार, रात के समय मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करना चाहिए। इसलिए दिन ढलने के बाद जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तब उसके परिजन उसके शरीर की रात भर रखवाली करते हैं। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण ये है कि मरने के बाद शरीर के गलने की प्रकिया शुरू हो जाती है जिसके फलस्वरूप लाश से एक खास तरह की गंध निकलती है जो कुत्ते, बिल्लियों, कीड़े-मकोड़ों और चीँटियों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। ऐसे में इन जीवों से मृतक के शरीर की रक्षा के लिए रात में लाश की रखवाली की जाती है।


आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के जरूर बताइएगा। ऐसी हीं खबर पढते रहने के लिए हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब जरूर करें और लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।



इसे भी पढें:

Leave a Reply

[script_39]

Related Articles

Sachchi Khabar
Sachchi Khabar is an Online News Blog, where can read all types of news such as Politics, Education, Sports, Religion etc.
%d bloggers like this:

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.
UA-100006326-1