जब भी हमे पानी पीने का मन करता है या नहाना होता है, हम टैप ओपन करते हैं और अपनी जरूरत भर का पानी निकाल लेते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर 1 लीटर पानी को हम अलग-अलग बूँद में डिवाइड करें तो पानी की कुल कितनी बूँदें होंगी? शायद नहीं सोचा होगा।
1 लीटर पानी में कितनी बूँदें होती हैं?

अगर हम सभी इस प्रयोग को करना चाहें तो इस सवाल का जवाब अलग-अलग हो सकता है। अगर आप घर के नल से पानी निकाल कर या किसी डॉपर के जरिए बूँद-बूँद पानी गिराकर चेक करना चाहेंगे तो सभी का जवाब अलग-अलग आ सकता है। क्योंकि ये डिपेंड करता है कि आपने 1 बूँद बनाने के लिए किस चीज का प्रयोग किया है।
इसलिए वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए बारिश की बूँदों को आधार बनाया। वैज्ञानिकों ने जब बारिश की एक बूंद का वजन किया तो उन्होने पाया कि एक बूँद का वजन 0.05 ग्राम है। इस हिसाब से कैलकुलेट किया जाए तो एक ग्राम में 20 बूंदें होती है। चूँकि एक लीटर पानी 1000 ग्राम के बराबर होता है इसलिए 1 लीटर पानी में 20,000 बूंदे होंगी।
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के जरूर बताइएगा। ऐसी हीं खबर पढते रहने के लिए हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब जरूर करें और लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।
इसे भी पढें:
- क्या आप जानते हैं टमाटर सब्जी है या फल?
- गुल्लक को पिग की फोटो के साथ हीं क्यों दिखाया जाता है?
- इन 7 जगहों पर कभी नहीं जा सकते आप, नम्बर 1 है सबसे रहस्यमयी जगह
- कभी सोचा है टीवी स्क्रीन पर बीचो-बीच नम्बर क्यों लिखे आते हैं
- जानिए लोग रात में लाइट बंद करके क्यों सोते हैं?
- कभी सोचा है गाड़ियों के पीछे Horn Ok Please क्यों लिखा जाता है?