हम सभी के जीवन में कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है जब हम बहुत निराश हो जाते हैं। ऐसे में हमे किसी के द्वारा की जरूरत पड़ती है और जब कोई आकर हमारा उत्साह बढाता है तो हमे बहुत खुशी होती है और हम दुगुने जोश से उस काम को करने निकल पड़ते हैं। हम यहाँ लाए हैं आपके लिए ऐसे हीं कुछ प्रेरक शायरी, जिसे पढ कर आपके दिलों में उत्साह का संचार होगा।
प्रेरक हिन्दी शायरी (Best Motivational Hindi Shayari)
🥀
☘
🥀
सुंदरता हो न हो
सादगी होनी चाहिए ,
खुशबू हो न हो
महक होनी चाहिए ,
🥀
🥀
🥀
रिश्ता हो न हो ,
भावना होनी चाहिए ,
मुलाकात हो न हो ,
बात होनी चाहिए..
🥀☘
🥀
यूं तो उलझे है सभी
अपनी उलझनों में
पर सुलझाने की कोशिश
हमेशा होनी चाहिए ।
इसे भी पढें: शुभ दीपावली वॉलपेपर और शुभकामना संदेश हिन्दी में
वाह री जिन्दगी
जीवन की आधी उम्र तक पैसा कमाया,
पैसा कमाने मे इस शरीर को खराब किया।
बाकी आधी उम्र तक उसी पैसे को,
शरीर ठीक करने मे लगाया।
न शरीर बचा, न पैसा ।
वाह री जिन्दगी
“””””””””””””””””””””
श्मशान के बाहर लिखा था!
मंजिल तो तेरी यही थी!
बस ज़िन्दगी गुजर गई आते आते
क्या मिला तुझे इस दुनिया से
अपनों ने ही जला दिया तुंझे जाते जाते…
वाह री जिंदगी
“”””””””””””””””””

दौलत की भूख ऐसी लगी कि कमाने निकल गए!
जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए!
बच्चों के साथ रहने की फुरसत ना मिल सकी!
फुरसत मिली तो बच्चे कमाने निकल गए!
वाह री जिंदगी
“”””””””””””””””””
अच्छा दिखने के लिये मत जिओ
बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ
जो झुक सकता है वह सारी
दुनिया को झुका सकता है
अगर बुरी आदत समय पर न बदली जाये
तो बुरी आदत समय बदल देती है
चलते रहने से ही सफलता है,
रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है
झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है
अच्छी सोच, अच्छी भावना,
अच्छा विचार मन को हल्का करता है
मुसीबत सब पर आती है,
कोई बिखर जाता है
और कोई निखर जाताहै.
!! !!
इसे भी पढें: गुड मॉर्निंग मैसेज और वॉलपेपर हिन्दी और इंग्लिश में
Nice line
” लब्ज़ ही ऐसी चीज़ है
जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है ”
ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैं
वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ ,
लेकिन वक़्त का बहाना बना कर ,
अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !
जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है,
पर जहाँ से अपने ना दिखे
वो ऊंचाई किस काम की..
स्वीकार करने की हिम्मत और
सुधार करने की नीयत हो तो
इंसान अपनी भूल में से भी…
बहुत कुछ सीख सकता है..!!
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
: एक खूबसूरत सोच :
✍रखा करो नजदीकियां ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं,
फिर मत कहना चले भी गए और बताया तक नहीं. . . !
बहुत ग़जब का नज़ारा है इस अजीब सी दुनिया का,
लोग सब कुछ बटोरने में लगे हैं खाली हाथ जाने के लिये..!
लाइक करें हमारे फेसबुक पेज को और न्यूज से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए विजिट करें हमारे यूट्यूब चैनल को।
इसे भी पढें:
- Happy Chhath Puja: छठ पूजा की शुभकामनाएं और वॉलपेपर
- शुभ धनतेरस, Happy Dhanteras मैसेज और वॉलपेपर कलेक्शन हिन्दी और इंग्लिश में
- स्वतंत्रता दिवस के बेस्ट वॉट्सएप्प मैसेजेस कलेक्शन हिन्दी और इंग्लिश में
- शुभ नवरात्रि मैसेज क्लेक्शन हिन्दी और इंग्लिश में
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी वॉट्सएप्प स्टेटस शायरी और बधाई संदेश