महाशिवरात्रि सनातन धर्म का एक बहुत ही बड़ा त्यौहार है। इस त्योहार को भारत के कोने-कोने में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन शिव भक्त पूरे दिन उपवास रखते हैं और सुबह-सुबह मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। हर साल महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भक्तगण भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।
भक्तों को इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है। मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि के खास मौके पर लोग अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। इसलिए हम भी आपके लिए लाए हैं कुछ खास शुभकामना संदेश जिसके जरिए आप अपने प्रियजनों को बधाई दे सकते हैं।
महाशिवरात्रि के शुभकामना संदेश
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का !
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उन शिव जी के चरण में,
बने उन शिवजी के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
इसे भी पढें: श्री हनुमान चालीसा हिन्दी में | Shree Hanuman Chalisa Lyrics Hindi | जय श्रीराम
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले,
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले,
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार आपको मिले,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
हैप्पी महाशिवरात्रि !!
शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।
हैप्पी महाशिवरात्रि !!
इसे भी पढें: श्री शिव चालीसा | Shree Shiv Chalisa | Hindi, English Lyrics | Mahashivratri | Ashwani Amarnath Lyrics
भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक मै है जिनकी चर्चा, शिव जी का आज त्योहार है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं !!
भोले की महिमा है अपरम्पार,
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,
शिव की दया आप पर बनी रहे,
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें !!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें !!
काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
भोले आए आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं !!
शंकर जी की धूम रहे चारो ओर,
सब मिलकर बोलें बम बम और मचाएं शोर,
हम भी भज लें, तुम भी भज लो,
गाओ सभी चारो ओर ऊं नमः शिवाय,
ऊं नमः शिवाय, ऊं नमः शिवाय।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं !!
बम बम भोले डमरू वाले मेरे शिव का नाम है,
भक्तों पे कृपा बरसाते शंकर का प्यारा नाम है,
ऊं नमः शिवाय जप लो भर लो झोली,
भोलेनाथ की कृपा पाना बहुत आसान है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं !!
इसे भी पढें:
- Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Video Song | Hindi & English Lyrics
- लक्ष्मी जी की आरती हिन्दी और इंग्लिश में
- गणेश जी की आरती हिन्दी में, डाउनलोड आरती Video
- अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं तो मलमास में जरूर करें ये 8 काम
- जानिए अधिकमास क्या है और इसमे कौन से शुभ काम करने चाहिए
- सर्वपितृ अमावस्या पर करें ये 7 उपाए, मिलेगी मातृ और पितृ ऋण से मुक्ति