करवा चौथ आ गया है इस दिन सभी सुहागनें अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती हैं और फिर रात को चाँद का दीदार कर के अपना व्रत खोलती हैं। इस दिन पत्नी छलनी में चाँद को देखती हैं और फिर उसी छलनी से अपने पति को देखती हैं फिर पति अपनी पत्नी को पानी पिला कर उसका व्रत खुलवाता है। पति-पत्नी के प्रेम का यह त्योहार अपने आप में अनूठा है। इस दिन लोग करवाचौथ की बधाई भी देते हैं। अगर आप भी अपने प्रियजनों को करवाचौथ की बधाई देना चाहते हैं तो आपके लिए पेश है कुछ चुनिंदा शुभकामना संदेश और फोटो।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे।।
इसे भी पढें: करवा चौथ की व्रत कथा और पूजा विधि हिन्दी में
जब तक ना देखें चेहरा आपका,
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा!
हैप्पी करवा चौथ!
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल!!
करवा चौथ का पावन व्रत मैंने आपके लिए किया है
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं, कब तू आएगा पिया,
अपने हाथों से पानी पिलाकर, कब गले लगाएगा पिया तू!!
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!
इसे भी पढें: करवा चौथ के दिन भूल कर भी न करें ये 7 गलतियां
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
हैप्पी करवा चौथ!
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ..
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।
हैप्पी करवा चौथ!
इसे भी पढें: शरद पूर्णिमा पर ऐसे करें माँ लक्ष्मी की पूजा, धन-धान्य की नही होगी कमी
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।
हैप्पी करवा चौथ!
Dear meri wali(proposed wife),
Tum jaha bhi ho mere liye
Karwa chouth ka vrat mat rkhna
Meri gf ne rakh liya hai,
Tum baad mein rakh lena.
May The Sindoor,
Testify Your Prayers,
For Your Husband’s Long Life.
The Mangal Sutra Reminds You Of,
The Promises That Binds You.
And The Color Of Mehndi,
Prove The Depth Of Your Love.
Vrat Ki Har Rasam Nibhaungi
Ek Sacchi Patni Banke Dikhaungi,
Duniya Ki Har Khushi Mere Pafi Ki Hogi,
Jab Baadlo Ko Cheerkar Chaand Ki Ek Kiran Dikhegi…
Karwa Chauth Mubarak Ho Aapko.
Bina khaaye piye vrat karna
Prem ki atoot paribhasha hai
Hum yun hi prem bandhan mein bandhe rahe
Mere dil ki bas yahi aasha hai.
Happy Karwa Chauth.
लाइक करें हमारे फेसबुक पेज को और न्यूज से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए विजिट करें हमारे यूट्यूब चैनल को।
इसे भी पढें:
- जानिए क्यों जल में विसर्जित की जाती है देवी-देवताओं की मूर्तियाँ
- जानें नवरात्रि में किस दिन कौन से रंग का कपड़ा पहनना चाहिए
- हनुमान जी के पूरे शरीर का रंग इस वजह से होता है लाल
- नागपंचमी क्यूँ मनाया जाता है, जानिए इस त्योहार से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
- नवरात्रि में धारण करें कछुआ अंगूठी, बदल जाएगी आपकी किस्मत