श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव है। योगेश्वर कृष्ण के भगवद गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं। जन्माष्टमी भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया था।
चूंकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इसीलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आज के दिन मथुरा पहुंचते हैं।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा कृष्णमय हो जाता है। मंदिरों को खास तौर पर सजाया जाता है। ज्न्माष्टमी में स्त्री-पुरुष बारह बजे तक व्रत रखते हैं। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती है और भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है। और रासलीला का आयोजन होता है। आज के समय में लोग एक-दूसरे को जन्माष्टमी के बधाई संदेश भी भेजते हैं। इसलिए हम भी आपके लिए लाए हैं कुछ खास संदेश।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बधाई संदेश
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
हैप्पी जन्माष्टमी!!
पलके झुका के नमन करे,
मस्तक झुका के वंदना करे,
ऐसी नज़र दे दे मेरे कान्हा
जो बंद होते ही आपके दीदार करे.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
है सब से दुलारा कान्हा हमारा,
है सब से प्यारा कान्हा हमारा,
गोपियां भी जिसकी ओर खींची चली जाए,
है इतना प्यारा कान्हा हमारा।
Happy Krishna Janmashtami 2020
देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढाई हैं,
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशियां सारी।
Happy Janmashtami.

Source Download
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
शुभ जन्माष्टमी!!

Source Download
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
Happy Krishna Janmashtami.
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें,
हैप्पी जन्माष्टमी।

Source Download
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
Happy Janmashtami.
उसकी लीला बड़ी निराली,
नाम जो ले उसके जीवन में आए खुशहाली,
मधुबन का है वो कन्हैया,
और गोपियां है जिसकी दीवानी।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी।
यशोदा का कृष्णा बड़ा प्यारा,
राधा का श्याम भी निराला,
सबके रूप में एक ही मेरा कान्हा,
जिसका रूप है बड़ा सुहाना।
Happy Krishna Janmashtami To You And Your Family.

Source Download
गाय का माखन, यशोदा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ,
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी।
Happy Gokulashtami.
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
शुभ जन्माष्टमी!!
भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप ख़ुशी से दिए जलाये,
इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami).

Source Download
गोकुल में जो करें निवास,
गोपियों संग जो रचाएँ रास,
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया।
हैप्पी जन्माष्टमी!!
लाइक करें हमारे फेसबुक पेज को और न्यूज से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए विजिट करें हमारे यूट्यूब चैनल को।
इसे भी पढ़ें:
- रक्षा बंधन Image और Whatsapp स्टेटस शायरी हिन्दी में
- स्वतंत्रता दिवस के बेस्ट वॉट्सएप्प मैसेजेस कलेक्शन हिन्दी और इंग्लिश में
- नागपंचमी क्यूँ मनाया जाता है, जानिए इस त्योहार से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
- क्या आप जानते हैं रविवार के दिन सूर्य देवता को जल क्यों चढ़ाया जाता है?
- रात के समय भूल कर भी न करें ये 5 काम, हो सकता है भारी नुकसान