अक्सर कहा जाता है कि इन्सान अपने परिवार, रिश्तेदारों को नहीं चुन सकता लेकिन वो अपने लिए दोस्त चुन सकता है। इसी तरह दोस्तों की तुलना किताबों से भी की गई है। इसलिए दोस्तों के लिए एक दिन बनाया गया जिसे Friendship Day कहा जाता है। वैसे तो कहने के लिए यह भी एक सामान्य दिन की तरह ही है लेकिन ये दिन हमारे लिए बहुत खास होता है क्योंकि जिन्दगी दोस्तों के बिना बिल्कुल सुनी है।
भारत में तो दोस्ती की मिसालें भरी पड़ी हैं। श्रीकृष्ण और सुदामा की दोस्ती आज भी लोगों को भावुक कर देती है। दुनिया के हर देश में फ्रेंडशिप डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है। भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों में फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। जबकि इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे हर साल 30 जूलाई को मनाया जाता है।
वैसे तो दोस्तों के लिए सब दिन एक जैसे होते हैं। जब भी 4 दोस्त मिलते हैं वो वही महफिल जमा लेते हैं। उन्हे अपनी दोस्ती निभाने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में फ्रेंडशिप डे के दिन उन्हे विश करना महज औपचारिकता है। लेकिन अगर आप अपने दोस्तों को मैसेज करते हैं तो उन्हे बहुत अच्छा लगेगा। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे स्टेटस जिन्हे अपने दोस्तों को भेजने पर उन्हे भी अच्छा लगेगा।

कौन होता है दोस्त,
दोस्त वो जो बिन बुलाए आए !
बेवजह सर खाए जेब खाली करवाए !
कभी सताए कभी रुलाए !
मगर हमेशा साथ निभाए !
**Happy Friendship Day**

सुदामा ने कृष्ण से पूछा,
दोस्ती का असली मतलब क्या है !
कृष्ण ने हंसकर कहा,
जहां मतलब होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !
**Happy Friendship Day**

कितने खूबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन,
की सिर्फ दो उँगलियाँ जुड़ने से
दोस्ती फिर शुरू हो जाती थी !!
**Happy Friendship Day**

आजमा कर देखना कभी,
तुम्हें निराश ना होने देंगे,
कर देंगे अपनी हर ख़ुशी कुर्बान,
पर तेरी मुस्कराहट ना खोने देंगे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
इसे भी पढें: रक्षा बंधन Image और Whatsapp स्टेटस शायरी हिन्दी में

रिश्तों की यहां दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंजुर है आंसू भी आँखों में हमारी,
अगर आ जाए मुस्कन होठों पर तुम्हारी
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती।
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।
Happy Friendship Day 2020
इसे भी पढें: स्वतंत्रता दिवस के बेस्ट वॉट्सएप्प मैसेजेस कलेक्शन हिन्दी और इंग्लिश में

चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक,
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक..
Happy Friendship Day

लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,
लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं,
लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं,
Happy Friendship Day

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो वो इतिहास बनाती है…
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए !
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए..!
Happy Friendship Day 2020
इसे भी पढें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी वॉट्सएप्प स्टेटस शायरी और बधाई संदेश

साथ चलने के लिए साथी चाहिऐ !
आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिऐ !
ज़िंदा रहने के लिए ज़िन्दगी चाहिए !
और ज़िन्दगी जीने के लिए आप जैसा दोस्त चाहिए !
“Happy Friendship Day”

कांटों को चुभना सिखाया नहीं जाता
फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता
कोई बन जाता हैं, यू ही दोस्त अपना
किसी को अपना बनाया नहीं जाता।
Happy Friendship Day

मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में ‘नागिन डांस’ कौन करेगा…
Happy Friendship Day

दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते हैं दामन इसका,
समझ लो कि जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती हैं।
Happy Friendship Day
इसे भी पढें: जानिए क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन, पढें इस त्योहार से जुड़ी कहानियां

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है।
Happy Friendship Day

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है
लोग सपने देखते है हम हकीकत देखते है
लोग दुनिया मे दोस्त देखते हैं
हम दोस्तों मे दुनिया देखते है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2020

भले ही अपने जिगरी दोस्त कम है !
पर जितने भी है परमाणु बम है !!
**Happy Friendship Day**

किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिल में !
यूँ ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता !!
**Happy Friendship Day**
इसे भी पढें: दर्द भरी शायरी हिन्दी शेरों शायरी

जमीन की कीमत और दोस्तों की हिम्मत कभी कम नहीं हो सकती !
दिल तो आशिक़ तोड़ते है हम तो दोस्त है रिकॉर्ड तोड़ते है !!
**Happy Friendship Day**

एक दोस्त अपने दोस्त के जनाजे को देख कर मुस्कुराया,
तो एक बुजुर्ग ने कहा :- “बेटा! जवान मौत पर मुस्कुराते नहीं!”
लड़के ने आँखें साफ की
और बोला :- “बाबा क्या बताऊँ, दिल तो खून के आँसु रो रहा है!
लेकिन दोस्त से वादा किया था,
जब भी मिलेंगे…
हँसते हुए मिलेंगे…!
उसने कहा था :- “मैं जब मर जाऊँ, तो हसतें हुए आना यारों, क्योंकि उस वक्त मेरे हाथ तुम्हारे आंसू पोछने के लिए नहीं होंगे !
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के जरूर बताइएगा। ऐसी हीं खबर पढते रहने के लिए हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब जरूर करें और लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।