शुभ दीपावली रोशनी का त्योहार है। इस दिन पूरे भारत में दीये जलाकर और पटाखे चलाकर यह त्योहार मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार 14 वर्षों का वनवास काट कर भगवान श्री राम इसी दिन अयोध्या लौटे थे। उनके आने की खुशी में पूरे अयोध्या को दीयों से सजाया गया था। तब से हर साल दीपावली का त्योहार मनाया जाने लगा। यह त्योहार असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है।
अमावस्या की घोर अँधेरी रात में चारों तरफ जलते दीये ये बताते हैं कि अँधेरा कितना भी घना क्यों न हो, उजाला करने के लिए एक दीया हीं काफी है। इस दिन हम सभी को अपने अन्दर के अन्धकार को दूर करना चाहिए और सत्य की राह पर चलने का प्रण करना चाहिए। दीपावली के दिन सभी लोग अपने मित्रों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेजते हैं। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुनिंदा शुभ दीपावली शुभकामना संदेश।
शुभ दीपावली शुभकामना मैसेज हिन्दी में (Happy Diwali Wishes in Hindi)
Source
दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना,
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना,
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें,
याद में हमारी दीवाली का एक “दिया” जला देना
” दीवाली कि हार्दिक शुभकामनाएं “
इस दिवाली में यही
कामना है कि
सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
!!शुभ दीपावली!!
Source
श्री राम जी आपके संसार में
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाएं!
इसे भी पढें: जानिए नरक चतुर्दशी के दिन क्यों होती है यमराज की पूजा, इसका महत्व और पूजा विधि
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
|| हैप्पी दिवाली ||
तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले ना दे दे बधाइयाँ,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले भिजवाया।
आया है रोशनी का ये त्योहार,
संग लाया हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनो का साथ और प्यार,
इस पावन अवसर पर,
आपको दीवाली का प्यार!!
शुभ दीपावली
इस दिवाली एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्काराएँ दिल-ओ-जान से!!
!!हैप्पी दिवाली!!
जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपों को जलाओ,
अपने घरों और दिलो में,
आशा की किरण जलाओ
खुशहाली और समृद्ध से भरा हो आपका जीवन
आपको दिवाली की ढेरों शुभकामनायें!
दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी
खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालो से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो,
हैप्पी दिवाली!
फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है।
॥ शुभ दीपावली ॥
इसे भी पढें: दिवाली की रात दिखें ये चीजें तो समझ जाइए माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं
कुमकुम भरे कदमों से आएं
लक्ष्मीजी आपके द्वार,
सुख संपत्ति
मिले आपको अपार,
दिवाली की शुभकामनाएं
करें स्वीकार
विश यू हैप्पी दिवाली!
पूजा की थाली, रसोई में
पकवान, आंगन में दीया,
खुशियां हो तमाम,
हाथों में फुलझडि़यां,
रोशन हो जहां, मुबारक हो
आपको दिवाली मेरे यार!
लक्ष्मी आए इतनी कि सब सब जगह आपका नाम हो,
दिन-रात व्यापार बढ़े
आपका इतना और अधिक काम हो,
घर परिवार और समाज में आप बने सरताज,
यही कामना है हमारी आपके लिए दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी महाराज से,
विद्या मिले सरस्वती माता से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी माता से,
प्यार मिले पूरे संसार से,
दीपावली के अवसर पर यही दुआ है दिल से,
शुभ दीपावली!
Source
दीपावली के साथ अपने खुशियां लाए
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में,
फुलझड़ियां उनकी याद दिलाएं
क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके,
उनकी याद लिए यह दीपावली आए
दीपावली की तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं,
Happy Diwali
अमावस्या की सुहानी रात माता लक्ष्मी का आशीर्वाद,
जगमगाते दीपों के साथ धरती पर चमके सितारों की बारात,
खुशियों से भरी हो आपकी दीपावली,
शुभ दीपावली।
इसे भी पढें: छठ पूजा व्रत विधि और नियम हिन्दी में
Source
इस दिवाली के शुभ अवसर पर हम चाहते हैं
आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
यही दुआ है कि सब हसरतें पूरी हो
आपकी इस जहान से,
और आप मुस्कुराएं दिलो जान से
दिवाली की प्यार भरी शुभकामनाएं।
दीयों से रोशन हो आपका घर द्वार, खुशियां आए बार-बार
सफलता कदम चूमे आपका हर बार,
इन्ही शुभकामनाओं के साथ मनाओ दीपावली का पवित्र त्यौहार,
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
लाइक करें हमारे फेसबुक पेज को और न्यूज से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए विजिट करें हमारे यूट्यूब चैनल को।
इसे भी पढें:
- दीपावली में ऐसे करें माता लक्ष्मी की पूजा, धन-संपत्ति से भर उठेगा घर
- जानिए नरक चतुर्दशी के दिन क्यों होती है यमराज की पूजा, इसका महत्व और पूजा विधि
- शरद पूर्णिमा पर करें ये आसान उपाए, मां लक्ष्मी बरसाएंगी अपनी कृपा
- दिवाली पर घर की सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स
- Happy Chhath Puja: छठ पूजा की शुभकामनाएं और वॉलपेपर
Very Nice diwali Messages. Happy Diwali