छठ पूजा एक बहुत हीं पुराना त्योहार है। यह पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल के साथ-साथ बंगाल के कुछ भागों में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व सूर्य और उनकी पत्नी उषा को समर्पित है। इस दिन सूर्य देव और षष्टी देवी की पूजा की जाती है। यह पर्व उनको धन्यवाद और शुभकामनाएं देने के लिए मनाया जाता है। इस त्यौहार को छठ पर्व, छठ पुजा, डाला छठ, डाला पुजा, सूर्य षष्ठी इत्यादि नामों से भी जाना जाता है। इस दिन सभी लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। हम भी लाए हैं आपके लिए छठ पूजा के कुछ शुभकामना संदेश।
छठ पूजा की शुभकामनाएं हिन्दी में
Source
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे ही हमारे सूर्यदेव,
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,
सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं!
इसे भी पढें: जानिए क्यों की जाती है छठ पूजा, महापर्व व्रत कथा हिन्दी में
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार.
*** Happy Chhath Puja ***
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, निम्बू, और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटे घर घर लड्डू,
जय छठी मैया, शुभ छठ पूजा!
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज हे मनभावन सुनहरी छठ,
और मिले आपको सुख संपति अपार,
छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार!
छठ पूजा आए बनके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का टला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
Wish u Very Very Happy Chhath Puja
इसे भी पढें: छठ पूजा व्रत विधि और नियम हिन्दी में
जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे है हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा.
*** हैप्पी छठ पूजा ***
छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा.
*** Happy Chhath Puja ***
ये छठी मैया का वरदान,
शक्ति मुझमे देखो बेशुमार,
रखते हैं जो दुसरो से बैर
उनके हाथों में आता सिर्फ हार,
रखे ख्याल जो दुसरो का
छठी मईया उसपे रहती हमेशा मेहरबान है।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुश रहे तू हमेशा यही कामना करते हैं हम ,
न करना पड़े तुझे ज़िन्दगी में दुःख का सामना ,
पग पग में बिछे हों तेरे फुल ,
न करना पड़े तुझे कांटो का सामना ,
मेरे और मेरे परिवार के तरफ से ,
करो कबूल छठ पूजा की शुभकामनाएं।
नदी किनारे आये जब सूरज की लाली ,
सब होते खड़े लिए हाथ में थाली ,
अर्ध्य देते सब सूर्य देव को ,
भोग लगाते सब छठी मइया को ,
छठ का त्योहार मुबारक हो सबको।
छठ का आज हैं पावन त्यौहार
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार,
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद,
छठ पूजा की शुभकामनाएं 2019
छठ का पूजा जो करता है,
सुकुन दिल को मिलता है ,
सुबह सुबह जो जाते घाट पे ,
हर्ष भी उल्लास देखने को मिलता है ,
कितने भक्त हैं छठी मईया के ,
देख के मन खुश हो जाता है।
*** छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं***
करे सदा जो छठ की पूजा
सूर्य देव की कृपा रहे उन पे सदा
कभी न हो जीवन में अँधेरा
गमों का भी हो न कभी बसेरा
सूर्य देव की कृपा रहती उनपे
छठ की पूजा जो करते मन से…..!!!
सूर्य देव के चरणों में
करता है जो अपना जीवन अर्पण,
सूर्य की प्रकाश से सुख शांति मिले,
उसकी ऊर्जा से कण कण खिले,
करते है सब उसको शत-शत नमन,
जो देता है हमें स्वस्थ जीवन,
छठ पूजा है इसका सत्कार,
छठ की शुभकामना हो अपरम्पार…..!!!
छठ पूजा की शुभकामनाएं Hinglish और English में
Chhath Pooja Kaa Paawan Parv,
Hai Surya Dev Kee Poojaa Kaa Parv,
Karo Milkarke Surya Devata ko Pranaam,
or Bolo Sukh Shanti De Apaar,
Happy Chhath Pooja.
Sunahare Raath Per Ho karke Savaar
Surya Devata Aaye Hain Aapke ghar-Dwaar,
Chhath Parva Kee Suvkaamanaayen
Meree or Se Kare Swikaar
Pure hon apake saare Aim,
Sadaa badhatee rahe aapake Fame,
Milate rahhe sabse Pyar or Dosti,
or mila lots of Fun & Masti.
Wish you a very Happy chhath pooja.
Source
May This Chhath Puja Bring,
Blessings And Happiness Your Way
May All Your Dreams Come True
And All Evils Shed Away.
Happy Chhath Puja.
Long Live The Tradition of Hindu Culture,
As The Generations Have Passed By,
Hindu Culture is Getting Stronger And Stronger Lets Keep it Up.
Best Wishes for Chhath.
लाइक करें हमारे फेसबुक पेज को और न्यूज से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए विजिट करें हमारे यूट्यूब चैनल को।
इसे भी पढें:
- दीपावली में ऐसे करें माता लक्ष्मी की पूजा, धन-संपत्ति से भर उठेगा घर
- दिवाली की रात दिखें ये चीजें तो समझ जाइए माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं
- शुभ दीपावली वॉलपेपर और शुभकामना संदेश हिन्दी में
- शरद पूर्णिमा पर करें ये आसान उपाए, मां लक्ष्मी बरसाएंगी अपनी कृपा
- दिवाली पर घर की सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स