Home MISC गुड मॉर्निंग मैसेज और वॉलपेपर हिन्दी और इंग्लिश में

गुड मॉर्निंग मैसेज और वॉलपेपर हिन्दी और इंग्लिश में

by admin
Good Morning

सुबह उठने पर सभी लोग अपना मोबाईल जरूर चेक करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने मित्रों या रिश्तेदारों को एक प्यारा सा गुड मॉर्निंग मैसेज भेजते हैं तो यकीन मानिए उनके चेहरे पर एक खुशी की लहर दौड़ जाती है और इसके साथ हीं उनके दिन की खुशनुमा शुरूआत होती है और वो पूरे दिन खुश रहते हैं। तो देर किस बात की अभी मोबाईल उठाइये और भेज दीजिए अपने चाहने वालों को गुड मॉर्निंग वाले मैसेज। हम आपके लिए लाए हैं –


कुछ चुनिंदा गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Messages)


‘श्रद्धा’ ज्ञान देती हैं,
‘नम्रता’ मान देती हैं,
और
‘योग्यता’ स्थान देती है!

पर तीनो मिल जाए तो..
व्यक्ति को हर जगह ‘सम्मान’ देती हैं.!!!

सुप्रभात!!


इसे भी पढें: करवा चौथ के वॉलपेपर और शुभकामना संदेश हिन्दी तथा इंग्लिश में


लाख टके की बात

जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा..
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा..
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों..
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा..!!


            Source

सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे;
हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें;
महक उठे आपकी जिंदगी;
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे।
Good Morning।।


दुआ हमेशा निकलती है इस दिल से आपके लिए ,
ढेर सारी खुशियों का खजाना आपको हर रोज़ मिले !
Good Morning.


         Source

कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत
एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है
Good Morning Have a nice Day.


ज़िन्दगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते हैं,
लेकिन यकीन करो ज़िन्दगी
तब बेहतरीन हो जाती है जब हमारी वजह से सब खुश होते हैं।

Good Morning


प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तो को,
बनाए रखो…
ऑल इज वेल!
गुड मॉर्निंग!!


इसे भी पढें: Happy Dussehra: दशहरे से जुड़ी ये बातें आपको हैरान कर देंगी


हर स्कूल में लिखा होता है, “असूल” तोडना मना है..!!
हर बाग में लिखा होता है, “फूल” तोडना मना है..!!
हर खेल में लिखा होता है, “रूल” तोडना मना है..!!
काश..!!
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी, लिखा होता की,
“किसी का” “ साथ” छोड़ना मना है…!
GOOD MORNING!


सुबह आँख खुलते ही आ गई याद तुम्हारी
दिमाग में घूम गया तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा
और…….
हो गई मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी!

Good Wala Morning!


हो गयी है प्यार भरे दिन की शुरुआत,
मोहब्बत के लिये दिल, दिल के लिये आप
आप के लिये हम, हमारे लिये आप,
क़बूल कीजिये हमारी, दिल से शुभ प्रभात!!


आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।


जब, बगैर किसी वजह के,
ख़ुशी महसूस करो तो,
यकीं कर लो की,
कोई न कोई, कही न कही,
तुम्हारे लिए, दुआ, कर रहा है…
सुप्रभात!


जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता…
सुप्रभात!


एक ताज़गी, एक एहसास..
एक खूबसूरती, एक आस..
एक आस्था, एक विश्वास..
यही है एक अच्छे दिन की शुरुवात…
Good Morning


किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है
मेंने कहा मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना!
Good Morning


हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा होता है…
Good Morning! Have A Nice Day!


हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है..
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है..
इसलिए, होप फॉर द बेस्ट! गुड डे एंड गुड लक!


चँदा मामा चले गये अब देखो सूरज आया है,
सब कलियाँ खिल उठी चिड़ियों ने शोर मचाया है,
हमें आपकी याद आयी इसलिए,
ये संदेश आपको भिजवाया है…
Good Morning


इसे भी पढें: हैप्पी विजयादशमी मैसेज क्लेक्शन हिन्दी और इंग्लिश में


Tazi hawa mein phulo ki mahak ho,
Pahli kiran mein chidiyo ki chahak ho,
Jab bhi kholo tum apni palke,
Un palko mein bus khushiyo ki jhalak ho.

Have A Beautiful Day


Source

Subah Hai Nayi, Naya Hai Saveraa;
Suraj Kee Kirne Aur Hawaaon kaa baseraa;
Khule aasmaan mei suraj kaa chehraa;
Mubarak ho aapko ye haseen saveraa.


Aapki Nayi Subah itni Sayani ho jaye,
Dukhon ki sari batein aapki purani ho jaye,
De jaye Itni khushiya ye din,
Ki Khushi bhi aapki diwaani ho jaye.

Good Morning!


Source

Khilkhilati subah,Tazgi se bhara savera Hai,
Phoolo or baharo ne Apke liye rang bikhera Hai,
subah keh rhi hai jaag jao,
Apki muskurahat k bina sab Adhura Hai.
GÖÖD MÖRNING.


Log kehte hai

Agar ache logo ko yaad kiya jaye to waqt b achha guzarta hai”
so,
Maine socha apko..

Meri yaad Dila Du..
Good Morning


Bhula dena use jo rula jaye,
Yaad rakna use jo nibha jaye,
Vada aapse karenge bahut log,
Mager dil ki baat kahna usse,
jiske bina ek pal n raha jaye.
GOOD Morning.


Subah ki Pyari Raunak to Dekho,
In Ankho me Basi unki Tasveer to Dekho,
Hum ne Aapko Pyara sa Good Morning message kiya hai,
Ek bar Uth kar Mobile to Dekho.
Good Morning.


लाइक करें हमारे फेसबुक पेज को और न्यूज से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए विजिट करें हमारे यूट्यूब चैनल को।



इसे भी पढें:

Leave a Reply

[script_63]

Related Articles

Sachchi Khabar
Sachchi Khabar is an Online News Blog, where can read all types of news such as Politics, Education, Sports, Religion etc.
%d bloggers like this:

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.
UA-100006326-1