किसी भी शुभ काम की शुरूआत गणेश जी की पूजा और उनकी आरती से होती है। गणेश जी को शुभ फलदायक और विघ्नहर्ता माना जाता है। हम आपके लिए लाए हैं हिन्दी में गणेश जी की आरती। आप गणेश जी की आरती का वीडियो भी यहाँ देख सकते हैं और MP3 डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इसे भी देखें: लक्ष्मी जी की आरती हिन्दी और इंग्लिश में
Ganpati Aarti Hindi Lyrics (गणपति आरती)
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
एकदन्त दयावन्त चारभुजाधारी
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी।
माथे पर सिन्दूर सोहे, मूसे की सवारी
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
हार चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डुअन का भोग लगे सन्त करें सेवा॥
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
अँधे को आँख देत कोढ़िन को काया
बाँझन को पुत्र देत निर्धन को माया।
‘सूर’ श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
दीनन की लाज राखो, शम्भु सुतवारी
कामना को पूर्ण करो, जग बलिहारी॥
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
गणेश जी की आरती MP3 में डाउनलोड करने के लिए यहाँ टच करें – Download
लाइक करें हमारे फेसबुक पेज को और न्यूज से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए विजिट करें हमारे यूट्यूब चैनल को।