आप सभी के मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि इतने पढे-लिखे होने के बावजूद डॉक्टर आखिर इतनी गन्दी हैंडराइटिंग में क्यों लिखते हैं। हालांकि आज तक इसका कोई ठोस कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन कुछ डॉक्टर्स का ऐसा कहना है कि मेडिकल की पढाई के वक्त उन्हे बहुत सारी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है जिस कारण उन परीक्षाओं में तेजी से लिखते-लिखते उनकी हैंडराइटिंग खराब हो जाती है। वैसे अगर देखा जाए तो ये कोई सटीक कारण नहीं है।
वहीं कुछ लोगों का ये भी मानना है कि डॉक्टर जान-बुझकर गंदी हैंडराइटिंग में लिखते हैं जिससे मरीज उसे पढ न सके। इसके पीछे ये तर्क दिया जाता है कि अगर मरीज डॉक्टर द्वारा लिखे गए दवाओं के नाम पढ लेगा तो अगली बार उसी बीमारी के लिए डॉक्टर के पास न आकर खुद से जाकर दवा ले लेगा। इससे उसकी जान को खतरा भी हो सकता है।
इसे भी पढें: क्या आप जानते हैं इंटरनेट, मोबाइल, टेक्नोलॉजी को हिन्दी में क्या कहते हैं?
हालांकि ये तर्क भी पूरी तरह सही नहीं है क्योंकि मरीज भले न पढ पाए, केमिस्ट तो पढ ही लेता है। ऐसे में मरीज जब चाहे तब दुबारा वो दवा खरीद सकता है। फिलहाल हम यही कहेंगे कि डॉक्टरों के मन में शायद एक वहम बैठ चुका है कि जो जितनी गन्दी हैंडराइटिंग में लिखेगा वो उतना ही बड़ा डॉक्टर माना जाएगा। इसलिए शायद नए बने डॉक्टर्स भी अपनी हैंडराइटिंग साफ-सुथरा रखने मे दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं।
डॉक्टरों की गंदी हैंडराइटिंग के बावजूद केमिस्ट दवाओं के नाम कैसे पढ लेता है?
आप कई बार ये देखकर हैरान हो जाते होंगे कि डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग को आप पढ नहीं पाते हैं लेकिन अगर आप केमिस्ट के पास जाते हैं तो वो उसे आसानी से पढकर बिल्कुल सही दवा भी दे देता है। अब सवाल ये उठता है कि जिस हैडराइटिंग को आप नहीं पढ पाते उसे केमिस्ट कैसे पढ लेता है।
तो इसका कारण ये है कि केमिस्ट को दवाईयों के नाम का पहले से ही अंदाजा होता है कि कौन सी दवा कौन सी बीमारी के लिए दी जाती है। जब डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन लिखते हैं तो दवा के नाम का पहला लेटर हमेशा कैपिटल रखते हैं। इस पहले लेटर को ही देखकर केमिस्ट अंदाजा लगा लेता है कि प्रिस्क्रिप्शन में कौन सी दवाई लिखी गई है। हालांकि कई बार उनका ये अंदाजा गलत भी हो जाता है जिस कारण मरीज को गलत दवाई मिल जाती है और उनकी तबियत और भी ज्यादा खराब हो जाती है।
ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिएगा और वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब जरूर करिएगा जिससे आपको हमारे ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स रोज पढने को मिल सके और लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।
इसे भी पढें:
- गांधी जी खुद के द्वारा लॉन्च की गई गांधी टोपी क्यों नहीं पहनते थे?
- जानिए UP में पुलिस को बुलाने के लिए 112 क्यों डायल किया जाता है
- क्या मरने के बाद भी खोला जा सकता है Fingerprint Lock?
- क्या आप जानते हैं चन्द्रमा पर अब तक कितने व्यक्ति पैर रख चुके हैं?
- जानिए दाग-धब्बे धब्बे वाले केले खाने चाहिए या नहीं?