जब भी हम कोई सामान खरीदते हैं तो कोशिश करते हैं कि वो सामान गारंटी या वारंटी वाला हो। हालांकि ज्यादातर सामानों पर वारंटी ही लिखी होती है लेकिन हम उसे गारंटी पढते और समझते भी हैं। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि इन दोनों में क्या अंतर है तो चलिए जानते हैं इस अंतर के बारे में।
-
वारंटी का मतलब
सबसे पहले जानते हैं वारंटी के बारे में। जब कोई दुकानदार किसी सामान पर आपको वारंटी देता है तो इसका मतलब ये है कि दुकानदार के द्वारा दिए गए समय के अन्दर अगर वो सामान खराब हो जाता है तो दुकानदार उस खराब सामान को रिपेयर करके यानि ठीक करके देगा। दुकानदार द्वारा सामान का जो बिल दिया जाता है उस पर वारंटी की अवधि लिखी होती है जो अमूमन 1 साल तक होती है यानि सामान खरीदने की तारीख से अगले 1 साल तक दुकानदार आपके सामान पर अपनी फ्री सर्विस देगा।
-
गारंटी का मतलब

Source
जबकि अगर दुकानदार किसी सामान की गारंटी देता है और गारंटी पीरियड में वो सामान खराब हो जाता है तब वो दुकानदार उस सामान को बदलकर उसकी जगह आपको नया सामान देगा। आपके सामान के साथ ही आपको गारंटी का बिल भी दिया जाता है जिस पर उसकी अवधि लिखी होती है। इसलिए ग्राहकों को सामान खरीदते वक्त दुकानदार से पक्का बिल मांगना चाहिए।
ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिएगा और वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब जरूर करिएगा जिससे आपको हमारे ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स रोज पढने को मिल सके और लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।
इसे भी पढें:
- गांधी जी खुद के द्वारा लॉन्च की गई गांधी टोपी क्यों नहीं पहनते थे?
- जानिए UP में पुलिस को बुलाने के लिए 112 क्यों डायल किया जाता है
- क्या मरने के बाद भी खोला जा सकता है Fingerprint Lock?
- क्या आप जानते हैं चन्द्रमा पर अब तक कितने व्यक्ति पैर रख चुके हैं?
- जानिए दाग-धब्बे धब्बे वाले केले खाने चाहिए या नहीं?