कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया था। हाल ही में अक्षय कुमार ने एक और सफल फिल्म “Mission Mangal” दी है जो की उनकी अब तक की सबसे फिल्मों में से एक है। अक्षय कुमार के आज देश और विदेश में कई फैन है। कुछ लोग उनके ऐक्शन के दीवाने हैं तो कुछ उनकी कॉमेडी के और कुछ तो उनके देशभक्ति वाली फिल्मों से उनके कायल हो गए हैं।
उन्हें बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से जाना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अक्षय कुमार को खिलाड़ी क्यूँ कहा जाता है? बतौर हीरो सौगन्ध से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले अक्षय की पहली सफल फिल्म “खिलाड़ी” थी जो कि एक सस्पेंस थ्रिलर थी जिसके बाद उनकी एक अलग हीं पहचान बन गई।
आज कल अक्षय देश और सामाजिक महत्व की फिल्में बनाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं लेकिन एक जमाना था जब अक्षय कुमार लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म दे रहे थे और मजे की बात ये थी कि उन सभी फिल्मों के नाम मे ‘खिलाड़ी’ शब्द जरूर होता था। खिलाड़ी नाम वाली फिल्मों के सफल होने के कारण हीं अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार कहा जाने लगा।
आइये जानते हैं अक्षय कुमार की उन फिल्मों के नाम जिनमें खिलाड़ी शब्द जुड़ा हुआ है। खिलाड़ी, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाड़ियो का खिलाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, खिलाड़ी 420, और सबसे अंत में खिलाड़ी 786 जो की 2012 में रिलीज हुई थी। अब तो आपको पता चल गया होगा कि आखिर अक्षय हीं क्यूँ हैं खिलाड़ी कुमार।
लाइक करें हमारे फेसबुक पेज को और न्यूज से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए विजिट करें हमारे यूट्यूब चैनल को।
इसे भी पढें: