साल का आखिरी महीना शुरू हो चुका है और इसी के साथ ही कई कंपनियों ने अपने-अपने नियमों में भी बदलाव किया है। एक दिसंबर 2019 से कई नियम बदल रहे हैं। चाहे वह इंश्योरेंस से जुड़ा हो या पेंशन से जुड़ा। यही नहीं, एक दिसंबर से आपके मोबाइल का बिल भी महंगा होने जा रहा है।
एयरटेल और वोडाफोन ने ऑलरेडी अपने टैरिफ को महंगा करने का ऐलान कर चुकी हैं, ऐसे में जियो भी अपने टैरिफ बढा दे तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी क्योंकि जियो सहित सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ बढ़ाने का संकेत पहले ही दे दिया था। आइए जानते हैं 1 दिसंबर से आपके लिए क्या-क्या चीजें महंगी हो जाएंगी।
1) मोबाइल बिल

1 दिसंबर से मोबाइल पर बात करना और डेटा का इस्तेमाल करना महंगा जाएगा। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने 1 दिसंबर 2019 से अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, इन दोनों कंपनियों ने अभी तक यह नहीं साफ किया है कि वे मोबाइल टैरिफ कितना महंगा करेंगी।
इसे भी पढें: लंच टाइम कहकर बैंक काम नहीं बन्द कर सकते, जानिए बैंक से जुड़े अपने अधिकारों के बारे में
हालांकि, इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल टैरिफ में 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। इसका सीधा सा मतलब है कि अगर आप अभी तक 399 रूपए का रिचार्ज कराते थे तो अब वही प्लान उसी वैलिडिटी में लेने के लिए आपको कम से कम 500 रूपए तक खर्च करने पड़ेंगे या ये भी हो सकता है कि कंपनियां आपको 399 का ही प्लान दे लेकिन उसमे वैलिडिटी 84 दिन से घटाकर 60 दिन और डेटा डेढ जीबी से घटा कर 1 जीबी प्रतिदिन कर दिया जाए।
दरअसल, टैरिफ वॉर के कारण सारी टेलिकॉम कंपनियों पर देनदारी का दबाव बढ गया है और इसलिए मजबूरन अपने घाटे को पूरा करने के लिए इन्हे टैरिफ बढाना पड़ रहा है। वैसे भी ये कंपनियां समाज सेवा करने के लिए तो मार्केट में आई नहीं है तो जाहिर सी बात है कि ये हमसे कमाने के लिए टैरिफ तो बढाएंगे ही।
2) इंश्योरेंस के नियमों में बदलाव

1 दिसंबर से लाइफ इंश्योरेंस को लेकर कई नियमों में बदलाव होने वाला है। IRDAI 1 दिसंबर को लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर के लिए नया नियम लागू करने जा रहा है। माना जा रहा है कि नए नियम के तहत प्रीमियम थोड़ा महंगा हो सकता है और गारंटीड रिटर्न थोड़ा कम हो सकता है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि प्रीमियम महंगा तो होगा लेकिन ग्राहकों को ज्यादा फीचर्स का लाभ भी मिलेगा। अब सच्चाई क्या है ये तो अगले कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा।
3) एटीएम से कैश निकालने का नियम

1 दिसंबर से आईडीबीआई बैंक का कैश निकालने का नया नियम लागू हो जाएगा। इसके तहत, अगर आईडीबीआई बैंक का कोई ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजैक्शंस करता है और कम बैलेंस के कारण ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो उसे 20 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा। हद हो गई अब तो। ये तो सीधे-सीधे बैंक की तानाशाही है।
कई बार एटीएम से पैसे निकालते वक्त अकाउंट से बैलेंस कट जाते हैं लेकिन पैसे निकलते नहीं है। उसके बाद अपने पैसे वापस पाने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं। और अब नए नियम के तहत ऐसे ट्रांजैक्शन पर हमे 20 रूपए भी देने होंगे। लगता है, विजय माल्या और नीरव मोदी जैसों का कर्जा चुकाने का ठेका हम आम जनता ने ही ले रखा है।
4) 24 घंटे NEFT

1 दिसंबर से अब आप 24 घंटे NEFT यानि ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। अभी तक आप सुबह आठ बजे से लेकर शाम सात बजे तक ही एनईएफटी कर सकते थे। ऐसा लग रहा है जैसे ये नियम लाकर बैंक वाले हम पर अहसान कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और भीम यूपीआई के कारण हम पिछले एक साल से चौबीसों घंटे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर पा रहे हैं। जिस कारण नेफ्ट के जरिए ट्रांजैक्शन में बहुत ज्यादा गिरावट आई है। इसलिए नेफ्ट को चौबीसों घंटे ओपन करने के पीछे जनता का नहीं बल्कि बैंकों की खुद की भलाई छुपी हुई है।
5) फ्री में नहीं मिलेगा Fastag

टोल प्लाजा पर लोगों को लम्बी लाइन से बचाने के लिए गवर्मेंट ने फास्टैग योजना की शुरूआत की है। इसके तहत, एक रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगेगा, जो बैंक अकाउंट या नैशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पेमेंट वॉलिट से जुड़ा होगा। इससे गाड़ी मालिकों को टोल प्लाजा से गुजरते वक्त रुकने की जरूरत नहीं होगी और टोल की रकम अकाउंट से अपने आप कट जाएगी।
अभी तक फास्टैग फ्री में मिल रहा था लेकिन अब 1 दिसंबर से ये भी फ्री में नहीं मिल पाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के फ्री फास्टैग के ऑफर की डेडलाइन 30 नवंबर को खत्म हो गई। हालांकि टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए फास्टैग अनिवार्यता की अंतिम तारीख 1 दिसंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है।
हमारे इस तरह के सभी पोस्ट पढने के लिए हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब जरूर करें और लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।
इसे भी पढें:
- प्लेन में सस्ते में यात्रा करना चाहते हैं तो आजमाएं ये आसान ट्रिक्स
- बिना वॉरंट के पुलिस आपके घर में नहीं घुस सकती, जानिए अपने कानूनी अधिकार
- पुलिस FIR लिखने से नहीं कर सकती मना, जाने पुलिस से संबंधित अपने अधिकारों के बारे में
- ट्रेन से यात्रा के दौरान रेलवे देता है आपको कई महत्वपूर्ण अधिकार, जानें अपने अधिकारों के बारे में
- कन्फर्म टिकट कैंसिल करवाना है तो जानिए कब रेल टिकट कैंसिलेशन से कितना रिफंड मिलेगा