Home Inspirational Success Mantra: आत्मविश्वास कमजोर पड़ने लगे तो काम आएंगी ये 5 बातें

Success Mantra: आत्मविश्वास कमजोर पड़ने लगे तो काम आएंगी ये 5 बातें

by admin
How to boost Confidence
How to boost Confidence

अक्सर व्यक्ति अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करता है, लेकिन जब वह अपने लक्ष्य के करीब पहुंचने वाला होता है तो ठीक उसी समय उसका आत्मविश्वास डगमगाने लगता है, उसका खुद पर से भरोसा कम होने लगता है। जो कई बार उसकी असफलता का कारण भी बन जाता है। ऐसे में जब कभी आपके साथ कुछ ऐसा होने लगे तो अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए ध्यान रखें सफलता पाने के ये 5 मंत्र।


आत्मविश्वास बढाने के 5 मूल मंत्र


1) दूसरों के साथ तुलना करने की न करें भूल- 

हमारी सबसे गंदी आदत होती है कि हम हमेशा अपनी या अपने बच्चों की तुलना दूसरों से करते हैं। हमेशा इस बात को ध्यान रखें कि कभी भी दो लोगों की जीवन यात्रा एक जैसी नहीं हो सकती है। आप नहीं जानते कौन अपने जीवन में क्या झेलकर आ रहा है। याद रखें हर व्यक्ति की अपनी-अपनी क्षमता होती है इसलिए दूसरों के साथ अपनी तुलना करके अपने लक्ष्य और महत्व को कम करने की गलती न करें।

इसे भी पढें: Success Mantra: जीवन में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो अपनाएं कामयाब लोगों की ये 5 आदतें

2) सेहत का रखें ध्यान- 

अक्सर ऐसा होता है कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए इंसान इस कदर उसमे जुट जाता है कि उसे अपनी सेहत का कोई ख्याल ही नहीं रहता है। ऐसे में वह ऐन सफलता के मौके पर बीमार होकर असफलता को गले लगा लेता है। हमेशा याद रखें कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को तभी हासिल कर सकता है जब वह एक सेहतमंद शरीर का स्वामी हो। आप कितने ही ज्ञानी क्यों न हो अगर आप हमेशा बीमार रहते हैं तो आप चाहते हुए भी अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते हैं। याद रखें फिट व्यक्ति हमेशा आत्मविश्वास से भरा हुआ रहता है।

3) सराहना और आलोचना दोनों को गंभीरता से लेने की गलती न करें-

आत्मविश्वास

Source

मानव अपने स्वभाव की वजह से हमेशा  दूसरों से अपनी तारीफ ही सुनना पसंद करता है लेकिन तारीफों के पीछे छुपे कारणों को समझना बेहद जरूरी है। अगर कोई बहुत ज्यादा तारीफ करता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि हद से ज्यादा तारीफ आपके अंदर अहंकार पैदा कर देगा और आप अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे।

इसे भी पढें: Motivational: अगर आप भी जिन्दगी से परेशान हैं तो ये जरुर पढ़ें

उसी तरह अगर कोई आपकी आलोचना करता है तो उसको पॉजिटिव तौर पर लें और आलोचना में बताई गई कमी को अपने अंदर ढूँढ कर दूर करने का प्रयास करें। समय-समय पर खुद अपना मूल्याकंन करके अपनी प्रतिभा को निखारते रहें तभी आप सफलता के शिखर पर ज्यादा समय तक टिक पाएंगे।

4) गलतियों से सीखें –

गलती हर मनुष्य से होती है। जो गलती नहीं करता है वो कभी नहीं सीखता है। आप भी अपनी गलतियों से सीखें न कि उन्हें खुद पर हावी होने दें। अगर आप हमेशा अपनी गलतियों के बारे में सोचेंगे, तो आपका आत्मविश्वास डगमगाने लगेगा और आप मंजिल पर पहुँचने से पहले ही हार जाएंगे।

5) बीते बुरे दिनों से लें आगे बढ़ने का सबक-

Learn from past

Source

हर इंसान के जीवन में अच्छे और बुरे दिन जरूर आते हैं। मनुष्य का स्वभाव है कि वो कभी भी अपने बुरे दिन याद नहीं करना चाहता लेकिन जब कभी आपका आत्मविश्वास डगमगाने लगे, तो आप अपने बुरे दिनों में किए हुए संघर्ष को याद करके उनसे आगे बढ़ने का सबक ले सकते हैं। ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।


ऐसी हीं खबर पढते रहने के लिए हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब जरूर करें और लगातार अपडेट पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक जरूर करें।



इसे भी पढें:

 

Leave a Reply

[script_40]

Related Articles

Sachchi Khabar
Sachchi Khabar is an Online News Blog, where can read all types of news such as Politics, Education, Sports, Religion etc.
%d bloggers like this:

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.
UA-100006326-1