Home MISC जानिए बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट की 10 खास बातें

जानिए बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट की 10 खास बातें

by admin
Bullet train

देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद में इस प्रॉजेक्ट की नींव रख दी है। आइए जानते हैं इस प्रॉजेक्ट की अहम बातें।


बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट की खास बातें:


Image: Aaj Tak

1) सरकार के मुताबिक ये प्रॉजेक्ट 15 अगस्त 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा।

2) वहीं एक अनुमान के मुताबिक इन 5 सालों में 1,10,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हर साल लगभग 20,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रॉजेक्ट के लिए जापान 88,000 करोड़ रुपये का कर्ज सिर्फ 0.1% की ब्याज दर से दे रहा है। सबसे अच्छी बात ये है कि पूरा कर्ज 50 सालों में लौटाना है।

3) बुलेट ट्रेन साबरमती रेलवे स्टेशन से बांद्रा- कुर्ला कॉम्पलेक्स मुंबई के बीच 508 किलोमीटर की दूरी 2 घंटा 58 मिनट में तय होगी।

Image: India Today

4) इस रूट पर कुल 12 स्टेशन प्रस्तावित हैं- बांद्रा कुर्ला, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोर, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती।

5) इस ट्रेन की मैक्सिमम डिजाइन स्पीड 350 किमी/घंटा है लेकिन मैक्सिमम ऑपरेटिंग स्पीड 320 किमी/घंटा होगी।

6) परियोजना का संचालन नैशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड करेगा। इसके लिए सबसे पहले वडोदरा में प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण किया जाएगा जहां 4 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। फिर नदी, सड़क और रेल लाइन्स को पार करते हुए कई पुलों का निर्माण किया जाएगा।

7) इस परियोजना के निर्माण में 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

Image: Google

8) अहमदाबाद-मुंबई रूट में पूरे ट्रैक का 96 फीसदी हिस्सा यानी 468 किमी एलिवेटिड होगा। जबकि 6 फीसदी यानी 27 किमी सुरंग से गुजरेगी और 12 किलोमीटर तक बुलेट ट्रेन जमीन पर दौड़ेगी।

9) एक अनुमान के मुताबिक इस प्रॉजेक्ट के निर्माण के लिए करीब 120 लाख क्यूबिक मीटर कॉन्क्रीट, 55 लाख मीट्रिक टन सीमेंट, 15 लाख मीट्रिक टन स्टील की जरूरत होगी।

10) अगर किराये की बात की जाए तो मुंबई-अहमदाबाद के बीच यात्रा के लिए आपको 2,700 से 3,000 रुपये खर्च करने होंगे। प्लेन से इस दूरी के लिए लगभग 3,500 से 4,000 रुपये चुकाने पड़ते हैं।


लाइक करें हमारे फेसबुक पेज को और न्यूज से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए विजिट करें हमारे यूट्यूब चैनल को।



इसे भी पढें:

Leave a Reply

[script_42]

Related Articles

Sachchi Khabar
Sachchi Khabar is an Online News Blog, where can read all types of news such as Politics, Education, Sports, Religion etc.
%d bloggers like this:

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.
UA-100006326-1